{"_id":"67c449dec212dd1e490ac57d","slug":"cag-report-on-health-department-will-be-discussed-in-assembly-2025-03-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"CAG Report : स्वास्थ्य विभाग की कैग रिपोर्ट पर आज होगी चर्चा, विधानसभा में आप पर हमलावर रहेंगे भाजपा विधायक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CAG Report : स्वास्थ्य विभाग की कैग रिपोर्ट पर आज होगी चर्चा, विधानसभा में आप पर हमलावर रहेंगे भाजपा विधायक
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: श्याम जी.
Updated Mon, 03 Mar 2025 01:05 AM IST
सार
रिपोर्ट में सरकारी अस्पतालों की स्थिति भी चिंताजनक बताई गई है और विभागीय वित्तीय अनियमितताओं के बारे में भी रिपोर्ट में सवाल उठाए गए हैं।
विज्ञापन
दिल्ली विधानसभा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
विधानसभा में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कैग की रिपोर्ट पर चर्चा होगी। यह रिपोर्ट दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए कामकाज को लेकर कई महत्वपूर्ण सवाल उठाती है। भाजपा विधायक इस मामले को लेकर तत्कालीन आम आदमी पार्टी सरकार पर तीखा हमला करने की तैयारी में हैं। रिपोर्ट में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, सरकारी अस्पतालों की स्थिति, दवा आपूर्ति व्यवस्था और वित्तीय अनियमितताओं पर गंभीर सवाल उठाए गए हैं।
Trending Videos
खास बात यह है कि तीन दिन का निलंबन खत्म होने के बाद सोमवार को सदन में लौट रहे आप विधायकों के दोनों रिपोर्ट पर भाजपा विधायकों की बयानबाजी को लेकर हंगामा करने की आशंका है। दरअसल वह विधानसभा सत्र के पहले दोनों दिन हंगामा कर चुके हैं। इस कारण उनको तीन दिन के लिए निलंबित किया गया था। कैग रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि तत्कालीन आप सरकार कई स्वास्थ्य योजनाएं अपेक्षित परिणाम देने में नाकाम रही हैं, जिससे आम जनता को समस्याओं का सामना करना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सरकारी अस्पतालों की स्थिति भी चिंताजनक बताई गई है और विभागीय वित्तीय अनियमितताओं के बारे में भी रिपोर्ट में सवाल उठाए गए हैं। आप सरकार ने हमेशा अपने स्वास्थ्य मॉडल को बेहतर और प्रभावी बताया था, लेकिन कैग रिपोर्ट ने उसकी कई योजनाओं को विफल करार दिया है। भाजपा विधायकों का कहना है कि रिपोर्ट में उठाए गए मुद्दों को लेकर आप को जवाब देना चाहिए, क्योंकि ये आम जनता के स्वास्थ्य से जुड़े गंभीर मसले हैं।
चर्चा के दौरान विधानसभा में राजनीतिक टकराव की संभावना है, खासकर तब जब दोनों दलों के बीच तल्खी पहले से ही बढ़ी हुई है। भाजपा विधायकों का कहना है कि आप सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में जो वादे किए थे, वे पूरे नहीं हुए और अब इस रिपोर्ट ने उसकी पोल खोल दी है। वहीं, आप विधायक इसे भाजपा की साजिश करार दे सकते हैं और इस मुद्दे को राजनीति से ऊपर उठकर देखे जाने की आवश्यकता की बात कर सकते हैं। अंततः, विधानसभा में होने वाली इस चर्चा से स्वास्थ्य विभाग के मुद्दे पर दोनों दलों के बीच तीखी बहस और हंगामे की संभावना भी बनी हुई है।
मानसून में होने वाले जलभराव पर आज होगी चर्चा
विधानसभा में दिल्ली में बीते वर्षों में हुई जलभराव की समस्या पर भी गहन चर्चा होगी। हर मानसून में जलभराव से होने वाली परेशानियों को देखते हुए इस साल सरकार की ओर से उठाए जाने वाले कदमों पर भी मंथन किया जाएगा। पिछले सालों के दौरान दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव से जनजीवन प्रभावित हुआ था, जिससे यातायात व्यवस्था चरमरा गई थी और कई स्थानों पर जलजनित बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया था। दो दिन पहले भाजपा विधायक सूर्य प्रकाश खत्री ने इस मुद्दे को उठाते हुए विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी। उस समय विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने उनको सुझाव दिया था कि इस मुद्दे पर नियम 55 के तहत सोमवार को चर्चा कराई जाएगी। लिहाजा आप चर्चा के लिए नोटिस भेज दे।