{"_id":"5e6d6b988ebc3ea82a1bf0c9","slug":"cow-urine-drinking-program-in-delhi-to-avoid-corona","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरोना से बचने के लिए दिल्ली में हुआ गोमूत्र सेवन कार्यक्रम, अखिल भारत हिंदू महासभा का आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरोना से बचने के लिए दिल्ली में हुआ गोमूत्र सेवन कार्यक्रम, अखिल भारत हिंदू महासभा का आयोजन
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Sun, 15 Mar 2020 05:11 AM IST
विज्ञापन

कोरोना की दहशत...
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
दुनियाभर में कोरोना वायरस की दहशत है। इसको लेकर लोग तरह-तरह के उपाय करने लगे हैं। शनिवार को मंदिर मार्ग पर अखिल भारत हिंदू महासभा ने गोमूत्र सेवन कार्यक्रम का आयोजन किया।

इसमें कोरोना से बचने के लिए गोमूत्र के सेवन का विकल्प बताते हुए जीवन में शाकाहार अपनाने की अपील की गई। इसके साथ ही लोगों को गाय के गोबर, घी, दही, दूध और गोमूत्र से बने पंचद्रव्य का भी प्रसाद बांटा गया। हालांकि, वैज्ञानिक तौर इस तरह के दावों की कोई पुष्टि नहीं करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोरोना के प्रकोप को शांत करने के लिए हवन भी किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार की जड़ी-बूटियों की आहुतियां दी गई। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने बताया कि देसी गाय की बछिया का गोमूत्र सुबह-शाम सेवन करने से कोरोना पर रोक लगाई जा सकती है। चीन में जीव हत्या के कारण कोरोना उत्पन्न हुआ है। गाय में सभी देवी-देवता निवास करते हैं। उन्होंने कहा कि गोमूत्र में 33 प्रकार के कण हैं।
इससे इंसान का प्रतिरोधक तंत्र और मजबूत हो जाता है। इसके साथ ही प्रण करना चाहिए कि हम जीव हत्या नहीं करेंगे। इस तरह के कार्यक्रम देशभर में आयोजित करने की योजना है। महाराज ने डॉक्टरों व नेताओं से अपील करते हुए कहा कि उन्हें भी गोमूत्र का सेवन करना चाहिए।
कोरोना वायरस के चित्र पर गोमूत्र का छिड़काव
कार्यक्रम के दौैरान शाकाहार की अपील करते हुए महाराज ने कोरोना के चित्र पर गोमूत्र का छिड़काव करने के साथ शाकाहार भोजन चढ़ाया। महाराज ने कहा कि कोरोना को शांत करने के लिए शाकाहार जरूरी है।
जीवन का हिस्सा बनाएं गोमूत्र
-कोरोना से बचने के लिए हमें जीवन में गोमूत्र का सेवन करना चाहिए। मैंने भी इसलिए गोमूत्र का सेवन किया है।
-सुनीता
-हमें गोमूत्र पर विश्वास कर इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। इसी से हम कोरोना पर विजय पा सकते हैं।
-काजल
-मैंने भी गोमूत्र और पंचद्रव्य का सेवन किया है। आगे भी कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए इसका सेवन करूंगा।
-दीदेवार
-कोरोना पर काबू करना जरूरी हो गया है। इसलिए गोमूत्र के विकल्प से हम इस पर विजय पा सकते हैं।
-डीएन सिंह