सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   SOL students protested over various issues including non-availability of study material

डीयू: सत्र आधे से ज्यादा हो गया खत्म पाठ्य सामग्री अब तक नहीं मिली, एसओएल के छात्रों ने किया प्रदर्शन

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: विजय पुंडीर Updated Tue, 14 Oct 2025 06:10 AM IST
विज्ञापन
सार

क्रांतिकारी युवा संगठन (केवाईएस) दिल्ली राज्य समिति सदस्य भीम कुमार ने कहा कि यूजीसी नियमों के अनुसार सेमेस्टर शुरू होने के दो हफ्ते के अंदर छात्रों को स्टडी सामग्री उपलब्ध कराया जाना अनिवार्य है। दुर्भाग्य है कि सेमेस्टर आधे से ज्यादा खत्म होने के बावजूद ज्यादातर छात्रों को अभी तक उनका स्टडी मेटेरियल तक नहीं मिला है।

SOL students protested over various issues including non-availability of study material
दिल्ली विश्वविद्यालय - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) के छात्रों ने स्टडी सामग्री न मिलने सहित कई दूसरे मुद्दों पर सोमवार को नॉर्थ कैंपस स्थित एसओएल बिल्डिंग के बाहर प्रदर्शन किया। क्रांतिकारी युवा संगठन के बैनर तले आयोजित प्रदर्शन में छात्रों का आरोप है कि उन्हें स्टडी सामग्री उपलब्ध न होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  



क्रांतिकारी युवा संगठन (केवाईएस) दिल्ली राज्य समिति सदस्य भीम कुमार ने कहा कि यूजीसी नियमों के अनुसार सेमेस्टर शुरू होने के दो हफ्ते के अंदर छात्रों को स्टडी सामग्री उपलब्ध कराया जाना अनिवार्य है। दुर्भाग्य है कि सेमेस्टर आधे से ज्यादा खत्म होने के बावजूद ज्यादातर छात्रों को अभी तक उनका स्टडी मेटेरियल तक नहीं मिला है। यह न केवल यूजीसी के नियमों का उल्लंघन है बल्कि इससे छात्रों की परीक्षा तैयारी भी गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है। एक अन्य गंभीर मुद्दा सिलेबस पूरा करने में कक्षाओं की अपर्याप्तता से संबंधित है। पहले से ज्यादा भारी फीस देने के बावजूद छात्रों को पहले की तरह सेमेस्टर में भी केवल 10 से 15 दिन की कक्षाएं मिल रही है जो सिलेबस पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं हैं। इतनी कम कक्षाओं के चलते छात्रों के लिए सिलेबस को अच्छे तरीके से समझकर परीक्षा की तैयारी कर पाना बेहद कठिन है। छात्रों की मांगों को प्रशासन जल्द पूरा करें।
विज्ञापन
विज्ञापन


डीयू सेमेस्टर परीक्षा की संभावित तारीखों को लेकर विरोध
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की ओर से दिसंबर/जनवरी 2025-26 सेमेस्टर परीक्षा की संभावित डेटशीट को लेकर शिक्षकों के बीच विरोध शुरू हो गया है। इसके विरोध में शिक्षकों के संघ ने मोर्चा खोल दिया है। डीयू प्रशासन से डेटशीट में संशोधन की मांग की गई है। इस मुद्दे को एकेडमिक काउंसिल में भी उठाने की तैयारी है।

डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट की सचिव आभा देव हबीब ने बताया कि सेमेस्टर 1,3,5 और सात को लेकर डीयू ने संभावित डेटशीट जारी की है। परीक्षाएं दस दिसंबर 2025 से शुरू होकर 30 जनवरी 2026 को समाप्त होंगी। इस बीच सेमेस्टर कक्षाएं दो जनवरी से शुरू होनी है। ऐसे में परीक्षा के साथ कक्षाओं का आयोजन कैसे संभव होगा। रेगुलर कॉलेज में ढाई लाख छात्र पढ़ते हैं। जबकि एनसीवेब और एसओएल की परीक्षाएं भी होनी है।

शिक्षकों को अगले सेमेस्टर के पाठ्यक्रम पढ़ाने के साथ-साथ परीक्षा संबंधी कार्य निरीक्षण और मूल्यांकन भी एक साथ करना होगा। ऐसे में छात्रों को पढ़ाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि छात्र परीक्षा के साथ सेमेस्टर की पढ़ाई कैसे कर सकेंगे। दो जनवरी से शुरू होने वाले सेमेस्टर को देरी से भी शुरू किया जा सकता है। प्रशासन से इसमें संशोधन की मांग करेंगे और एकेडमिक काउंसिल में भी इस मुद्दे को उठाया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed