सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Battling a shortage of staff, the MCD will hire workers on contract

Delhi: माली समेत अन्य कर्मचारियों की कमी से जूझ रही MCD, ठेके पर रखेगी स्टाफ, हरियाली-प्रदूषण नियंत्रण पर जोर

विनोद डबास, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विजय पुंडीर Updated Tue, 14 Oct 2025 05:29 AM IST
विज्ञापन
सार

एमसीडी के उद्यान विभाग में 6,433 माली (एमटीएस उद्यान) के पद हैं, लेकिन वर्तमान में केवल 2,070 माली कार्यरत हैं। इस भारी कमी के कारण 15,000 पार्क और हरित क्षेत्र सही ढंग से बनाए नहीं जा रहे थे। इसी तरह, 98 वाहन उपलब्ध होने के बावजूद केवल 26 चालक ही काम कर पा रहे थे।

Battling a shortage of staff, the MCD will hire workers on contract
एमसीडी मुख्यालय - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एमसीडी ने शहर के पार्कों और हरित क्षेत्रों में हरियाली बनाए रखने और वायु प्रदूषण को कम करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। एमसीडी के उद्यान विभाग में माली, चालक और तकनीकी सहायक की भारी कमी के कारण पार्कों का अनुरक्षण प्रभावित हो रहा था। इसी कमी को दूर करने के लिए कर्मचारी आउटसोर्सिंग करने का निर्णय लिया है।



एमसीडी के उद्यान विभाग में 6,433 माली (एमटीएस उद्यान) के पद हैं, लेकिन वर्तमान में केवल 2,070 माली कार्यरत हैं। इस भारी कमी के कारण 15,000 पार्क और हरित क्षेत्र सही ढंग से बनाए नहीं जा रहे थे। इसी तरह, 98 वाहन उपलब्ध होने के बावजूद केवल 26 चालक ही काम कर पा रहे थे, जिससे पानी के टैंकर, ट्रैक्टर और टिपर जैसी सेवाओं में भी व्यवधान आ रहा था। साथ ही तकनीकी सहायक (उद्यान) के तीनों पद खाली थे, जिससे पार्कों की गुणवत्ता जांच और योजनाओं की तैयारी भी प्रभावित हो रही थी। इन समस्याओं को देखते हुए एमसीडी ने माली, चालक और तकनीकी सहायक की आउटसोर्सिंग करने का निर्णय लिया है। वह 2,355 माली, 33 चालक और तीन तकनीकी सहायक ठेके पर ले रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


हरे-भरे पार्क और स्वच्छ वातावरण का लक्ष्य
एमसीडी अधिकारियों ने बताया कि इससे न केवल पार्कों की हरियाली बढ़ेगी, बल्कि शहर में वायु प्रदूषण को कम करने में भी मदद मिलेगी। एमसीडी चाहती हैं कि दिल्ली के पार्क साफ-सुथरे और हरे-भरे हों। इसके लिए जरूरी जनशक्ति अब पूरी की जा रही है। उद्यान विभाग ने बताया कि तीन एकड़ से बड़े पार्कों के अनुरक्षण के लिए भी आउटसोर्सिंग प्रक्रिया जारी है। जब यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो पार्कों में कर्मचारियों का वितरण समानुपातिक रूप से किया जाएगा। इन कर्मचारियों के लिए एमसीडी करीब 143 करोड़ रुपये खर्च करेगी। यह कर्मचारी दो साल तक लिए जा रहे हैं। एमसीडी का मानना है कि इस पहल से दिल्ली के नागरिकों को स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण मिलेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed