{"_id":"68ed89daba96720e40004fc3","slug":"gang-supplying-fake-cigarettes-busted-four-arrested-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi Crime: नकली सिगरेट सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार, 2.4 लाख सिगरेट की स्टिक जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Crime: नकली सिगरेट सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार, 2.4 लाख सिगरेट की स्टिक जब्त
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Tue, 14 Oct 2025 04:53 AM IST
विज्ञापन
सार
चार आरोपियों परवीन सिंह (32), पुनीत गुप्ता (35), पवन गुप्ता (29) और दिलीप यादव (21) को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लगभग 2.4 लाख सिगरेट की स्टिक जब्त की हैं।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
अपराध शाखा ने नकली सिगरेट की आपूर्ति में कथित रूप से शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने चार आरोपियों परवीन सिंह (32), पुनीत गुप्ता (35), पवन गुप्ता (29) और दिलीप यादव (21) को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लगभग 2.4 लाख सिगरेट की स्टिक जब्त की हैं।

अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस ने 9 अक्तूबर को पश्चिमी दिल्ली के निलोठी एक्सटेंशन इलाके में छापा मारा। इस दौरान दो संदिग्धों पवन गुप्ता और पवन यादव को नकली सिगरेट के 14 कार्टन, लगभग 1.6 लाख स्टिक से भरे एक टेंपो के साथ पकड़ा। डीसीपी ने कहा है कि आईटीसी लिमिटेड के एक प्रतिनिधि ने मौके पर ही सिगरेट के नकली होने की पुष्टि की। पूछताछ के आधार पर दो और आरोपियों परवीन सिंह और पुनीत गुप्ता को चंदर विहार चौक इलाके से गिरफ्तार किया गया और नकली सिगरेट के आठ कार्टन (80,000 सिगरेट) ले जा रहे एक अन्य वाहन को जब्त कर लिया गया। आरोपियों से कुल 2.4 लाख नकली और प्रतिबंधित सिगरेट बरामद की गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीसीपी ने बताया कि अपराध शाखा पुलिस स्टेशन में बीएनएस, कॉपीराइट अधिनियम और सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा) के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी दिल्ली में नकली सिगरेट की तस्करी में लिप्त एक बड़े गिरोह का हिस्सा थे, जो बड़ी खेपों को छोटे-छोटे लॉट में बांटकर व्यस्त बाजार क्षेत्रों और मेट्रो स्टेशनों के पास रेहड़ी-पटरी वालों और खुदरा विक्रेताओं को सप्लाई करते थे।
पुलिस ने कहा कि परवीन सिंह वितरण प्रबंधन में एक प्रमुख स्थानीय कार्यकर्ता के रूप में काम करता था, जबकि पुनीत गुप्ता बिक्री और डिलीवरी की देखरेख करने वाले समन्वयक के रूप में काम करता था। पवन गुप्ता निलोठी और आस-पास के इलाकों में स्थानीय आपूर्ति शृंखला संभालता था और सबसे कम उम्र का सदस्य दिलीप यादव धावक और भंडारण संचालक के रूप में काम करता था।