लिफाफा गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार: बुजुर्गों को गिरोह बनाता है शिकार... कार और 22 कागज के लिफाफे भी मिले
पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले और पता लगाया कि कार पर नकली नंबर प्लेट लगी थी। 11 अक्तूबर को सूचना मिलने पर पुलिस ने स्वर्ग आश्रम रोड से तीनों को पकड़ लिया।

विस्तार
हरिनगर थाना पुलिस ने बुजुर्गों को ठगने वाले लिफाफा गैंग के तीन सदस्यों दीपक, सागर और रोशन को गिरफ्तार किया है। आरोपी बुजुर्गों को कार में लिफ्ट देकर झांसे में लेते और बहाने से उनके गहने व नकदी को नकली गहनों से बदल देते थे।

डीसीपी दरादे शरद भास्कर ने बताया कि 18 जुलाई को एक बुजुर्ग महिला ने ई-एफआईआर दर्ज कराई थी। तीनों ने महिला से सोने के झुमके और चार हजार रुपये लेकर नकली गहनों वाला लिफाफा थमा दिया था।
थाना प्रभारी आशु गिरोत्रा की टीम ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले और पता लगाया कि कार पर नकली नंबर प्लेट लगी थी। 11 अक्तूबर को सूचना मिलने पर पुलिस ने स्वर्ग आश्रम रोड से तीनों को पकड़ लिया।
पुलिस ने उनके पास से फर्जी नंबर प्लेट वाली आई-10 कार, 22 कागज के लिफाफे, नकली गहने और असली नंबर प्लेट बरामद की। जांच में सामने आया कि दीपक पर एक, सागर पर कई और रोशन पर 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं। तीनों ने स्वीकार किया कि वे जल्दी पैसा कमाने के लिए ठगी करते थे।