{"_id":"68eda309876643008d0bf6d9","slug":"diwali-2025-delhi-police-on-alert-for-security-during-festivals-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"त्योहारों पर दिल्ली पुलिस सतर्क: दिवाली से पहले सुरक्षा चाक-चौबंद, सरोजिनी नगर बाजार में 90 पुलिसकर्मी तैनात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
त्योहारों पर दिल्ली पुलिस सतर्क: दिवाली से पहले सुरक्षा चाक-चौबंद, सरोजिनी नगर बाजार में 90 पुलिसकर्मी तैनात
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Tue, 14 Oct 2025 07:06 AM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है, जिसके तहत लोगों से संदिग्ध व्यक्तियों या गतिविधियों की सूचना तुरंत देने को कहा जा रहा है। अधिकारी मानते हैं कि लोगों की सतर्कता से आपराधिक वारदातों पर रोकथाम में मदद मिलेगी और त्योहार सुरक्षित रहेंगे।

दिल्ली पुलिस (फाइल फोटो)
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
त्योहारों के सीजन में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए दिल्ली पुलिस सक्रिय हो गई है। सभी थानों के बीट अफसर इलाके में लोगों से संवाद कर रहे हैं। सरोजिनी नगर बाजार में दिवाली से पहले 90 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है, जिसके तहत लोगों से संदिग्ध व्यक्तियों या गतिविधियों की सूचना तुरंत देने को कहा जा रहा है। अधिकारी मानते हैं कि लोगों की सतर्कता से आपराधिक वारदातों पर रोकथाम में मदद मिलेगी और त्योहार सुरक्षित रहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि इलाकों में होटल, गेस्ट हाउस, दुकानों और ऑटो चालकों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि संदिग्धों पर नजर रखी जा सके। उन्होंने कहा कि जनसहयोग और सतर्कता से ही सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया जा सकता है। पुलिस सेवा स्वयंसेवक ओम शर्मा दत्त ने जानकारी दी कि बाजारों में भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं। इनमें महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए कई महिला पुलिसकर्मियों को भी विभिन्न स्थानों पर लगाया गया है, ताकि त्योहारों के दौरान किसी तरह की असुविधा न हो।
महिला पुलिसकर्मी मनीषा ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बाजार में पिंक बूथ स्थापित किए गए हैं। साथ ही पांच मचान बनाए गए हैं, जिनसे बाजार के सभी हिस्सों पर निगरानी रखी जा सकेगी।
सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए 32 एसआरएस कैमरे और 206 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, पुलिस ने अपील की है कि अपने सामान का ध्यान रखें।