बिल्डिंग की फोटो खींचने पर बवाल, जमकर चले पत्थर
दिल्ली की अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम निर्माणाधीन बिल्डिंग का फोटो खींचने पर नॉर्थ-ईस्ट के छात्र विशाल (22) और बिल्डिंग मालिक प्रदीप में झगड़ा हो गया।
इसके बाद दोनों पक्षों के बीच पत्थर व डंडे चले, जिसमें चार लोग घायल हो गए। उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
मूलरूप से असम निवासी विशाल न्यू फ्रेड्स कॉलोनी स्थित एक प्राइवेट इंस्टीट्यूट से फोटो जर्नलिज्म कर रहा है। मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे वह प्रकाश मोहल्ला, गढ़ी में प्रदीप की तीन मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग की फोटो खींचने लगा। प्रदीप ने उसे ऐसा करने से मना किया, लेकिन विशाल नहीं माना। इसी बात पर दोनों में झगड़ा होने लगा।
'महिला दोस्त से की बदतमीजी'
विशाल ने अपने साथी सौरभ साखिया और महिला दोस्त को, वहीं प्रदीप ने अपने कुछ साथियों को बुला लिया। इसके बाद दोनों पक्षों में पत्थर चले। झगड़े में विशाल, सौरभ, विशाल की महिला दोस्त और प्रदीप घायल हो गए।
आरोप है कि झगड़े के दौरान विशाल की महिला दोस्त से बदतमीजी भी की गई। विशाल की शिकायत पर प्रदीप व अन्य लोगों के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट, गलत उद्देश्य के लिए रास्ता रोकने आदि का मामला दर्ज किया गया।
वहीं प्रदीप की शिकायत पर पुलिस ने विशाल व उसके साथियों के खिलाफ मारपीट व गलत उद्देश्य के लिए रास्ता रोकने का मामला दर्ज किया है। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि फोटो जर्नलिज्म का छात्र होने की वजह से विशाल फोटो खींच रहा था।