असली डॉलर दिखाकर थमा दी तीन लाख की रद्दी
गोकलपुरी इलाके में हनीट्रेप लगाकर एक युवक तीन लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी युवतियों ने पीड़ित को असली डॉलर दिखाकर उसे रद्दी की गड्डी थमा दी। आरोपियों के जाने के बाद पीड़ित को अपनी गलती का अहसास हुआ।
पीड़ित रहीम नगर, टुडौली, लखनऊ निवासी ज्ञानेंद्र सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। गोकलपुरी थाना पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक मूलरूप से लखनऊ का रहने वाला ज्ञानेंद्र सिंह पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास लोकेश टेलिकॉम के नाम से अपना काम करता है। दीपावली के समय उसके पास आलिया खान नामक एक युवती ने उससे ट्रेन का टिकट करवाया था।
यह अमरीकी डॉलर है और यह काफी महंगा होता है
इसके बाद दोनों की अक्सर फोन पर बात होने लगी। पिछले दिनों युवती ने उसे कश्मीरी गेट मिलने के लिए बुलाया। ज्ञानेंद्र वहां पहुंचा तो आलिया ने उसे परवीन खान नामक एक अन्य युवती से मिलवाया।
बातचीत के दौरान परवीन ने ज्ञानेंद्र को 20 डॉलर का असली नोट दिखाकर उससे पूछा कि यह नोट कौन से देश का है। ज्ञानेंद्र ने उसे बताया कि यह अमरीकी डॉलर है और यह काफी महंगा होता है।
परवीन ने बताया कि उसके पास ऐसे बहुत सारे नोट हैं, वह सब को बेच देगी। 26 मार्च को दोनों ने उसे लोनी गोल चक्कर के पास डॉलर दिखाने के लिए बुलाया। डॉलर देखने के बाद 400 रुपये में 20 डॉलर की बात हो गई।
आरोपियों ने उससे कहा कि कम से कम तीन लाख रुपये के डॉलर लेने होंगे। ज्ञानेंद्र के पास एक लाख थे, इसलिए उसने लोकेश नामक जानकार को भी सौदे में शामिल किया। तीन लाख रुपये लेकर 27 को लोनी गोल चक्कर पहुंचा।
उस दिन परवीन नहीं आई। दोनों युवकों ने उसे डॉलरों की गड्डी थमाई और तीन लाख रुपये लेकर चलते बने। डॉलर की गड्डियां देखने पर पता चला कि ऊपर एक नोट लगाकर बाकी सब रद्दी था। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। छानबीन के बाद पुलिस ने सोमवार को मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।