Delhi Air Pollution: फिर से बिगड़ी दिल्ली की हवा, 300 पार पहुंचा AQI, जहांगीरपुरी में 401; सांस लेना मुश्किल
दिल्ली की वायु गुणवत्ता एक बार फिर 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गई। शुक्रवार सुबह की शुरुआत धुंध और हल्के कोहरे से हुई। वहीं, आसमान में स्मॉग की हल्की चादर भी दिखाई दी। इसके चलते दृश्यता भी कम रही। इस दौरान लोग मास्क पहने नजर आए। साथ ही, सांस के मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
राजधानी में केवल दो दिन तक 'खराब' श्रेणी में हवा बरकरार रहने के बाद, हवा की गति कम होने के चलते प्रदूषण में बढ़ोतरी हुई है। गुरुवार को दिल्ली का एक्यूआई 300 पार जा पहुंचा। एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम फॉर दिल्ली के अनुसार, शुक्रवार सुबह राजधानी का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 326 दर्ज किया गया है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के सुबह सात बजे को आंकड़ों के अनुसार, राजधानी दिल्ली के अलीपुर में एक्यूआई 347, आनंद विहार में एक्यूआई 386, अशोक विहार में 374, आया नगर में 255, बवाना में 365, बुराड़ी में 350, चांदनी चौक इलाके में 362 एक्यूआई दर्ज किया गया है।#WATCH | Delhi | Visuals from the ITO area as a layer of toxic smog blankets the city.
AQI (Air Quality Index) around the area is 354, categorised as 'Very Poor', as claimed by CPCB (Central Pollution Control Board). pic.twitter.com/rXLtJ3hWLq — ANI (@ANI) December 12, 2025
वहीं, डीटीयू में 361, द्वारका सेक्टर 8 में 335, आईजीआई एयरपोर्ट टी3 इलाके में 243, आईटीओ में 354, जहांगीरपुरी में 401, लोधी रोड 274, मुंडका 371, नजफगढ़ में 228, पंजाबी बाग में 360, रोहिणी 384, विवेक विहार 384, सोनिया विहार 338, आरकेपुरम 338, वजीरपुर में 382 दर्ज किया गया है।
शनिवार तक 'बेहद खराब' रहेगी हवा
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूर्वानुमान है कि शनिवार तक हवा बेहद खराब श्रेणी में ही बरकरार रहेगी। इसके चलते सांस के मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। साथ ही, लोगों को आंखों में जलन जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, कई इलाकों में गंभीर और बेहद खराब श्रेणी में हवा दर्ज की गई।