{"_id":"67a651fc0e2e476fd70ffd39","slug":"delhi-assembly-elections-2025-counting-today-2025-02-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi Assembly Elections 2025 : कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे से मतगणना, घंटे भर में मिलने लगेंगे रुझान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Assembly Elections 2025 : कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे से मतगणना, घंटे भर में मिलने लगेंगे रुझान
अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Sat, 08 Feb 2025 12:23 AM IST
सार
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 5 फरवरी को कुल 60.54 फीसदी मतदान हुआ था। कुल 699 प्रत्याशी हैं। एग्जिट पोल में भाजपा ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पर बढ़त बनाती नजर आई थी।
विज्ञापन
दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम आज
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राष्ट्रीय राजधानी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 5 फरवरी को कुल 60.54 फीसदी मतदान हुआ था। कुल 699 प्रत्याशी हैं। एग्जिट पोल में भाजपा ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पर बढ़त बनाती नजर आई थी।
Trending Videos
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय (सीईओ) ने मतगणना से जुड़ी तमाम तैयारियों को शनिवार शाम तक अंतिम रूप दिया। सुबह नौ बजे के बाद पहला रुझान आएगा। दोपहर 12 बजे के बाद अधिकतर सीटों का रुझान आ जाएगा। सभी ईवीएम को 11 जिलों में बनाए गए 70 स्ट्रांग रूम में रखा गया है, जहां लगभग 30 हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। मतगणना केंद्रों की निगरानी भी सीसीटीवी के अलावा पर्यवेक्षकों की निगरानी में होगी। स्ट्रांग रूम के ईवीएम को बाहर लाने से लेकर मतों की गिनती तक की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीईओ कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि मतगणना के लिए पांच हजार कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इनमें मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, माइक्रो ऑब्जर्वर, सांख्यिकी कर्मचारी और अन्य सहायक स्टाफ आदि शामिल हैं। सबसे पहले बैलेट पेपर के वोट गिने जाएंगे। फिर ईवीएम और आखिर में हर सीट की 5-5 वीवीपैट मशीन की क्रॉस मैंचिंग होगी। हर सीट के लिए 14 काउटिंग टेबल लगाई जाएंगी। प्रत्येक सीट पर 10 से 15 राउंड होने की उम्मीद है।
दिल्ली कैंट सीट का परिणाम आ सकता है जल्दी
दिल्ली कैंट सीट का परिणाम जल्दी आने की उम्मीद है। इस सीट पर सबसे कम करीब 78 हजार मतदाता हैं। यहां पर 59.36 फीसदी मतदान हुआ था। वहीं, विकासपुरी सीट पर 4.56 लाख मतदाता हैं। ऐसे में यहां का परिणाम देर से घोषित हो सकता है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रत्येक मतगणना केंद्र पर पुलिसकर्मियों के अलावा अर्धसैनिक बलों की दो-दो कंपनियां तैनात की गई हैं। चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।