Delhi: शाहदरा में केजरीवाल बोले- मोहल्ला क्लीनिक और मुफ्त बिजली बंद करना चाहती BJP, इसीलिए मुझे जेल में डाला
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शाहदरा विधानसभा में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, 'मैंने दिल्ली के लोगों को मुफ्त बिजली दी और पीएम मोदी इसे बंद करना चाहते हैं।'
विस्तार
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सोमवार को शाहदरा विधानसभा में आयोजित नुक्कड़ सभा में प्रचार के लिए पहुंचे। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'जब मैं जेल गया तो भाजपा ने 15 दिनों के लिए मेरी दवाएं बंद कर दीं। मैं मधुमेह का रोगी हूं और पिछले 10 वर्षों से इंसुलिन के इंजेक्शन ले रहा हूं। मेरा शुगर लेवल 140 के आसपास होना चाहिए था, लेकिन मेरा शुगर 300-350 तक पहुंच गया। मुझे नहीं पता कि वे मेरे साथ क्या करना चाहते थे? मेरी गलती यह थी कि मैंने दिल्ली के लोगों को मुफ्त बिजली दी और पीएम मोदी इसे बंद करना चाहते हैं।'
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: Here’s what Delhi CM Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) said while addressing a public gathering in New Delhi.
विज्ञापनविज्ञापन
“When I went to jail, they (BJP) stopped my medicines for 15 days. I am a diabetes patient and I have been taking insulin injections… pic.twitter.com/bnjflTUoBM — Press Trust of India (@PTI_News) May 20, 2024
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'नरेंद्र मोदी और भाजपा वाले दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक, सरकारी स्कूल, सरकारी अस्पतालों में आपका मुफ्त इलाज रोकना चाहते हैं और इसलिए उन्होंने मुझे जेल में डाल दिया। मैंने दिल्ली के ढाई करोड़ लोगों की फ्री दवाई का इंतजाम किया, लेकिन इन लोगों ने जेल में मेरी दवाई और इंसुलिन रोक दी। पता नहीं मेरी दवाएं रोककर ये मेरे साथ क्या करना चाहते थे।'
नरेंद्र मोदी और बीजेपी वाले दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक, सरकारी स्कूल, सरकारी अस्पतालों में आपका मुफ्त इलाज रोकना चाहते हैं और इसलिए उन्होंने मुझे जेल में डाल दिया।
— AAP (@AamAadmiParty) May 20, 2024
मैंने दिल्ली के ढाई करोड़ लोगों की फ्री दवाई का इंतजाम किया लेकिन इन लोगों ने जेल में मेरी दवाई और इन्सुलिन रोक दी।… pic.twitter.com/JLV0ldELBX
'दिल्ली में फ्री बस सेवा बंद करना चाहते हैं मोदी'
'नरेंद्र मोदी को दिल्ली की महिलाओं की फ्री बस यात्रा से नफरत है। वह इस सुविधा को बंद करना चाहते हैं, लेकिन जब तक केजरीवाल है तब तक कोई भी दिल्ली की महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा को बंद नहीं कर सकता।'
'अच्छे दिन आने वाले हैं, मोदी जी जाने वाले हैं।'
अच्छे दिन आने वाले हैं,
— AAP (@AamAadmiParty) May 20, 2024
Modi जी जाने वाले हैं।
- CM @ArvindKejriwal #EastDelhiWithKejriwal#25_मई_BJP_गई pic.twitter.com/0lOIe0LByR
'हमारी सरकार ने स्कूल ठीक कर दिये, अस्पताल ठीक कर दिये और बिजली ठीक कर दी। अब कानून व्यवस्था ठीक करेंगे। अभी पुलिस वाले आपकी सुनते नहीं हैं, चार जून के बाद आपकी ही सुनेंगे।'
'25 मई को बटन झाड़ू का ही दबेगा'- सुनीता केजरीवाल
'एक-एक वोट डलवाना है'
'अगर मोदी जी सरकार में वापस आये तो ये आरक्षण और सविधान खत्म कर देंगे, जो हमें स्वतंत्रता सेनानियों की कर्बानियों और बाबा साहेब के अथक प्रयासों से मिला है। इसलिए संविधान और आरक्षण बचाने के लिए एक-एक वोट डलवाना है।'
25 मई - भाजपा गई‼️
— AAP (@AamAadmiParty) May 20, 2024
जेल का जवाब Vote से‼️
अगर मोदी जी सरकार में वापस आये तो ये आरक्षण और सविधान ख़त्म के देंगे।
जो हमें स्वतंत्रता सेनानियों की क़ुर्बानियों और बाबा साहेब के अथक प्रयासों से मिला है।
इसलिए संविधान और आरक्षण बचाने के लिए एक-एक Vote डलवाना है।
-CM… pic.twitter.com/q6Ft6bfrWq
'विपक्ष के नेताओं को गिरफ्तार करने में अपनी ताकत लगा रहे पीएम मोदी'
केजरीवाल ने कहा, 'देश की जनता ने प्रधानमंत्री चुना था, लेकिन वह अपना काम छोड़कर थानेदारी कर रहे हैं। सुबह उठकर यही सोचते हैं कि आज इसे गिरफ्तार करना है, उसे गिरफ्तार करना है। प्रधानमंत्री जी, जिस काम के लिए चुने गए थे, वह करो। युवाओं को रोजगार दो, महंगाई कम करो, लेकिन नहीं, ये विपक्ष के नेताओं को गिरफ्तार करने में सारी ताकत लगा रहे हैं।'
देश की जनता ने प्रधानमंत्री चुना था लेकिन वह अपना काम छोड़कर थानेदारी कर रहे हैं। सुबह उठकर यही सोचते हैं कि आज इसे गिरफ्तार करना है, उसे गिरफ्तार करना है।
— AAP (@AamAadmiParty) May 20, 2024
प्रधानमंत्री जी, जिस काम के लिए चुने गए थे, वह करो। युवाओं को रोजगार दो, महंगाई कम करो। लेकिन नहीं, ये विपक्ष के नेताओं को… pic.twitter.com/NjB1iINAAe
शाहदरा के बाद कोंडली विधानसभा में सभा
शाहदरा के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल अब कोंडली विधानसभा में एक सभा संबोधित कर रहे हैं।
कोंडली विधानसभा में CM @ArvindKejriwal जी की नुक्कड़ सभा। LIVE https://t.co/Zm4ZVB8rDR
— AAP (@AamAadmiParty) May 20, 2024