सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Drunk Audi driver crushes five people sleeping on footpath in Delhi

नशे में धुत ऑडी ड्राइवर का कहर: दिल्ली में फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को रौंदा, एक आठ साल की बच्ची भी शामिल

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: श्याम जी. Updated Sun, 13 Jul 2025 08:51 AM IST
सार

दिल्ली के वसंत विहार में नशे में धुत ऑडी चालक ने फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई।

विज्ञापन
Drunk Audi driver crushes five people sleeping on footpath in Delhi
नशे में धुत ऑडी ड्राइवर ने फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को रौंदा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वसंत विहार इलाके में नौ  8 और 9 जुलाई की देर रात नशे में धुत एक तेज रफ्तार ऑडी कार चालक ने फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया। घटना को अंजाम देने के बाद चालक कार समेत भागने की कोशिश की, लेकिन उसकी कार एक ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस ने कार चालक शेखर (40) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Trending Videos

 

उधर पुलिस ने घायलों लाधी (40), उनकी बेटी बिमला (8), पति साबामी उर्फ चिरमा (45), राम चंदर (45) और उसकी पत्नी नारायणी (35) को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मेडिकल जांच में कार चालक के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ शराब के नशे में लापरवाही से वाहन चलाने से हुआ हादसा का  मामला दर्ज कर लिया है। 

दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि घटना  8 और 9 जुलाई की देर रात करीब 1.45 बजे हुई थी। घायल होने वाले दोनों परिवार के सदस्य मूलत: राजस्थान के रहने वाले हैं और मजदूरी करते हैं। घायल साबामी ने पुलिस को बताया कि घटना के समय सभी फुटपाथ पर सो रहे थे। इसी दौरान सफेद रंग की कार ने उन्हें कुचल दिया। घटना के बाद चालक कार समेत भाग गया। इसी दौरान एक शख्स उनके पास आया और कागज पर कार नंबर दिया। 



इसी बीच घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया। मामले की जांच के दौरान ही पुलिस को पता चला कि एक ऑडी कार ने एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस को कार नंबर के जरिए पता चला कि यह वही कार है, जिसने फुटपाथ पर लोगों को कुचला है, पुलिस ने कार चालक को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। 
 

पीड़ित ने बताई आपबीती
पीड़ित रामचंदर ने कहा, 'हम सो रहे थे जब रात के करीब एक बजे कार ने हमें टक्कर मारी... दो लोग घायल हुए। मेरी पत्नी के कान में भी चोट लगी और उसकी पसली टूट गई। पुलिस हमें अस्पताल ले गई। ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।'
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed