नशे में धुत ऑडी ड्राइवर का कहर: दिल्ली में फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को रौंदा, एक आठ साल की बच्ची भी शामिल
दिल्ली के वसंत विहार में नशे में धुत ऑडी चालक ने फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई।
विस्तार
वसंत विहार इलाके में नौ 8 और 9 जुलाई की देर रात नशे में धुत एक तेज रफ्तार ऑडी कार चालक ने फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया। घटना को अंजाम देने के बाद चालक कार समेत भागने की कोशिश की, लेकिन उसकी कार एक ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस ने कार चालक शेखर (40) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
#WATCH | Delhi | People sleeping on the footpath, near the Indian Oil Petrol Pump, in front of Shiva Camp, Vasant Vihar, were crushed by an Audi car. The victims are Ladhi (age 40 years), Bimla (age 8 years), Sabami (age 45 years), Narayani (age 35 years), and Ramchander (age 45… https://t.co/sgGWg4qLW9 pic.twitter.com/HGFdb4Feb3
विज्ञापन— ANI (@ANI) July 13, 2025विज्ञापन
उधर पुलिस ने घायलों लाधी (40), उनकी बेटी बिमला (8), पति साबामी उर्फ चिरमा (45), राम चंदर (45) और उसकी पत्नी नारायणी (35) को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मेडिकल जांच में कार चालक के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ शराब के नशे में लापरवाही से वाहन चलाने से हुआ हादसा का मामला दर्ज कर लिया है।
दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि घटना 8 और 9 जुलाई की देर रात करीब 1.45 बजे हुई थी। घायल होने वाले दोनों परिवार के सदस्य मूलत: राजस्थान के रहने वाले हैं और मजदूरी करते हैं। घायल साबामी ने पुलिस को बताया कि घटना के समय सभी फुटपाथ पर सो रहे थे। इसी दौरान सफेद रंग की कार ने उन्हें कुचल दिया। घटना के बाद चालक कार समेत भाग गया। इसी दौरान एक शख्स उनके पास आया और कागज पर कार नंबर दिया।
इसी बीच घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया। मामले की जांच के दौरान ही पुलिस को पता चला कि एक ऑडी कार ने एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस को कार नंबर के जरिए पता चला कि यह वही कार है, जिसने फुटपाथ पर लोगों को कुचला है, पुलिस ने कार चालक को तुरंत गिरफ्तार कर लिया।
Delhi Police releases a photo of the accused driver, Utsav Shekhar, who ran his car over people sleeping on the footpath in Delhi's Vasant Vihar, injuring 5 on 9th July 2025. https://t.co/GFBHhYqJj8 pic.twitter.com/wSFkG5fsyL
— ANI (@ANI) July 13, 2025
पीड़ित ने बताई आपबीती
पीड़ित रामचंदर ने कहा, 'हम सो रहे थे जब रात के करीब एक बजे कार ने हमें टक्कर मारी... दो लोग घायल हुए। मेरी पत्नी के कान में भी चोट लगी और उसकी पसली टूट गई। पुलिस हमें अस्पताल ले गई। ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।'
#WATCH | Delhi | A victim, Ramchander says, "We were sleeping when the car hit us at around 1 AM... Two people were injured, but then my wife's ear was also injured, and her rib was broken... The police took us to the hospital... There should be action against the driver..." https://t.co/GFBHhYqbtA pic.twitter.com/mBPQBkJAwl
— ANI (@ANI) July 13, 2025