{"_id":"62f7cae51756f23acb34a758","slug":"drunk-delhi-police-asi-called-and-said-kashmiri-terrorists-at-new-delhi-railway-station","type":"story","status":"publish","title_hn":"मच गया हड़कंप: दिल्ली पुलिस के ASI ने महकमे को किया शर्मसार, नशे में कॉल कर बोला- रेलवे स्टेशन पर हैं आतंकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मच गया हड़कंप: दिल्ली पुलिस के ASI ने महकमे को किया शर्मसार, नशे में कॉल कर बोला- रेलवे स्टेशन पर हैं आतंकी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Vikas Kumar
Updated Sat, 13 Aug 2022 09:31 PM IST
विज्ञापन
सार
एएसई अजीत ने ऐसा क्यों किया, इसका पता नहीं चल पाया है। उसके मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया है। लोकल पुलिस के अलावा स्पेशल सेल व बाकी एजेंसियों ने अजीत से कई घंटे पूछताछ की।

दिल्ली पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर राजधानी हाई अलर्ट पर है, लेकिन इन सबके बीच दिल्ली पुलिस के एक एएसआई ने पूरे महकमे को शर्मसार कर दिया। नशे में धुत एएसआई ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को कॉल कर सूचना दे दी कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दो आतंकी मौजूद हैं, जो हमला करने की नियत से खड़े हैं। कॉल मिलते ही जिले में हड़कंप मच गया। लोकल पुलिस के अलावा स्पेशल सेल व बाकी जांच एजेंसियां वहां पहुंच गई। रेलवे स्टेशन पर पुलिस को कोई नहीं मिला। इसके बाद कॉल की तलाश की गई। थोड़ी ही देर बाद कॉल को डिलाइट सिनेमा, तुर्कमान गेट के पास से दबोच लिया गया।
विज्ञापन

Trending Videos
लोकल पुलिस के अलावा सभी जांच एजेंसियों ने उससे कई घंटे पूछताछ की। फिलहाल पुलिस एएसआई के मामले पर कुछ भी बोलने से बच रही है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि एएसआई के खिलाफ झूठी कॉल करने के अलावा विभागीय जांच की तैयारी की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस सूत्रों के मुताबिक वारदात बृहस्पतिवार रात के समय हुई। द्वारका जिले के पुलिस उपायुक्त कार्यालय में तैनात एएसआई अजीत सिंह ने शराब के नशे में कॉल कर दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। काफी देर तक पूरे रेलवे स्टेशन और उसके आसपास के एरिया की तलाशी ली गई। जब कुछ नहीं मिला तो कॉल की तलाश शुरू की हुई। कॉलर आसफ अली रोड पर डिलाइट सिनेमा के पास से मिल गया। उस समय वह नशे में झूम रहा था। पूछने पर वह जवाब भी सही नहीं दे पा रहा था।
अजीत ने ऐसा क्यों किया, इसका पता नहीं चल पाया है। उसके मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया है। लोकल पुलिस के अलावा स्पेशल सेल व बाकी एजेंसियों ने अजीत से कई घंटे पूछताछ की। सूत्रों का कहना है कि एएसआई पर सख्त एक्शन की तैयारी की जा रही है। लेकिन क्या एक्शन लिया जा रहा है, उसके बारे में पुलिस अभी कुछ नहीं बोल रही है।