सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   DTC bus trampled three riding on two scooters in Delhi, two killed

ताजा हुई कंझावला कांड की याद: डीटीसी बस ने दो स्कूटी पर सवार तीन युवकों को रौंदा, 50 मीटर घसीटा...दो की मौत

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: आकाश दुबे Updated Wed, 20 Sep 2023 10:08 PM IST
विज्ञापन
सार

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के बाद भी चालक ने बस के ब्रेक नहीं लगाए। फिलहाल बस को कब्जे में लेकर करावल नगर निवासी चालक अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बस को मैकेनिकल जांच के लिए वर्कशॉप भेजा है।

DTC bus trampled three riding on two scooters in Delhi, two killed
डीटीसी बस ने स्कूटी सवारों को रौंदा - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

उत्तर-पश्चिम दिल्ली के केशवपुरम में बुधवार दोपहर डीटीसी बस ने दो स्कूटी पर सवार तीन युवकों को रौंद दिया। हादसे में किशन कुमार (43) और हितेश कुमार (26) की मौत हो गई, जबकि परवेज (28) को नजदीकी दीपचंद बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के बाद भी चालक ने बस के ब्रेक नहीं लगाए। फिलहाल बस को कब्जे में लेकर करावल नगर निवासी चालक अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बस को मैकेनिकल जांच के लिए वर्कशॉप भेजा है। हादसे की वजहों की पड़ताल की जा रही है।

Trending Videos

पुलिस के मुताबिक, किशन परिवार के साथ शालीमार बाग इलाके में रहता था। परिवार में पत्नी तारावती के अलावा तीन बेटे हैं। वह शालीमार बाग स्थित एक निजी कंपनी में कार चालक था। बुधवार को वह स्कूटी लेकर किसी काम से केशवपुरम की ओर जा रहा था। इस बीच हादसा हो गया। वहीं, रोहिणी निवासी हितेश फार्मा कंपनी में क्षेत्रीय प्रबंधक था। परवेज भी हितेश के साथ इसी कंपनी में नौकरी करता था। बुधवार को दोनों एक ही स्कूटी पर सवार होकर केशवपुरम आए थे। परवेज स्कूटी चला रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन

किशन और परवेज की स्कूटी केशवपुरम मेट्रो स्टेशन के पास पहुंची। आगे किशन जा रहा था। पीछे परवेज व नीले रंग की डीटीसी की रूट संख्या-913, करावल नगर से कमरुद्दीन नगर आ रही थी। अचानक किशन ने ब्रेक लगाए। परवेज को भी ब्रेक लगाने पड़े। इससे बस ने दोनों स्कूटी सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। दोनों स्कूटी बस के अगले हिस्से में फंस गईं। आरोपी करीब 50 मीटर तक दोनों को घसीटते ले गया। बाद में पीसीआर और एंबुलेंस की मदद से घायलों को दीपचंद बंधु अस्पताल पहुंचाया गया, जहां किशन और हितेश को मृत घोषित कर दिया गया। केशवपुरम थाना पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

तड़पते रहे घायल, तमाशबीन वीडियो बनाते रहे
हादसा हुआ तो मौके पर लोगों की भीड़ भी जुट गई। घायल युवक सड़क पर तड़पते नहीं, लेकिन किसी भी राहगीर ने उन्हें अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई। लोग अपने-अपने मोबाइल निकालकर वीडियो बनाते रहे। करीब 15 से 20 मिनट तक तीनों सड़क पर तड़पते रहे। काफी देर बाद पहले एक एंबुलेंस आई। बाद में पीसीआर भी पहुंच गई। इनकी मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed