सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Due to Moto GP race four ramps near Buddha International Circuit will be toll free.

मोटो जीपी बाइक रेस: बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के पास चार रैंप होंगे टोल फ्री, इतने दिन रहेगी सुविधा, जानें सबकुछ

माई सिटी रिपोर्टर, ग्रेटर नोएडा Published by: आकाश दुबे Updated Wed, 20 Sep 2023 11:18 PM IST
विज्ञापन
सार

बीआईसी जाने के दौरान जाम नहीं लगे, इसके लिए यमुना प्राधिकरण ने वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास की है। इसमें सी-वन में 3500, सी-टू में 3500 और चपरगढ़ के पास करीब तीन हजार वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

Due to Moto GP race four ramps near Buddha International Circuit will be toll free.
यमुना एक्सप्रेसवे - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

मोटो जीपी बाइक रेस देखने के लिए ग्रेटर नोएडा पहुंचने वाले दर्शकों को यमुना एक्सप्रेसवे के बुद्ध सर्किट के पास उतरने वाले चार प्लाजा पर टोल टैक्स नहीं देना होगा। बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआइसी) में 22 से 24 सितंबर तक आयोजित होने वाली मोटो जीपी के दौरान यह सुविधा जारी रहेगी। यहां से उतरने के बाद चालक गलगोटिया विश्वविद्यालय और चपरगढ़ के पास अपने वाहनों को निशुल्क पार्क कर सकेंगे। जहां से पैदल बीआईसी जाकर रेस का आनंद उठा सकेंगे।

Trending Videos


दरअसल, मोटो जीपी देखने के लिए देश-विदेश से आने वाले ज्यादातर लोग नोएडा और दिल्ली में ठहरेंगे। बीआईसी में दर्शक दीर्घा तक जाने के लिए स्पोटर्स सिटी के सामने यमुना एक्सप्रेसवे से उतरना होगा। यहां पर दो टोल प्लाजा बने हैं। एक टोल गलगोटिया यूनिवर्सिटी से थोड़ा पहले है जबकि दूसरा टोल करीब 200 मीटर आगे हैं। मोटो जीपी रेस के दौरान दोनों ही जगहों पर रैंप को टोल फ्री कर दिया जाएगा। इसी तरह जेवर की ओर से चपरगढ़ कट और सलारपुर अंडरपास के नजदीक रैंप टोल हैं। वहां से चढ़ने के दौरान भी कोई टोल नहीं वसूला जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

वहीं बीआईसी जाने के दौरान जाम नहीं लगे, इसके लिए यमुना प्राधिकरण ने वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास की है। इसमें सी-वन में 3500, सी-टू में 3500 और चपरगढ़ के पास करीब तीन हजार वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। यहां पर लोग वाहनों को पार्क करके ही आगे पैदल जा सकेंगे।

मोटो जीपी के आयोजकों ने नहीं लगवाए दिशासूचक चिह्न
बीआईसी में आयोजित होने वाले आयोजन को लेकर अधिकतर लोग दिल्ली-नोएडा समेत एनसीआर के अन्य रास्तों से आएंगे। लेकिन बुधवार तक मोटो जीपी का आयोजन करने वाली कंपनी ने दिशासूचक चिह्न तक नहीं लगाए थे। इससे बाहर से आने वाले लोग भ्रमित हो सकते हैं। जबकि बीआईसी पर फॉर्मूला वन रेस के आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में दिशासूचक चिन्ह लगाए गए थे।

10 साल से नहीं बनी सड़कें, अब हो रहा सौंदर्यीकरण 
यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में पिछले करीब 10 साल से सड़कें किसानों के कोर्ट जाने के कारण टूटी पड़ी थी। अब मामले में समाधान होने के बाद प्राधिकरण ने मोटो जीपी बाइक रेस के आयोजन को लेकर सड़क आदि का निर्माण कर सौंदर्यीकरण तेज कर दिया है। यमुना प्राधिकरण की ओर से बृहस्पतिवार तक सड़कों की मररमत और सौंदर्यीकरण कार्य पूरा करने का दावा किया गया है।

एक्सप्रेसवे से स्पोर्ट्स सिटी के पास उतरने और चढ़ने वाले रैंप प्लाजा 22 से 24 सितंबर तक टोल फ्री रहेगा। यमुना प्राधिकरण की ओर से मोटो जीपी बाइक रेस के मार्ग पर दिशासूचक चिन्ह यमुना प्राधिकरण लगाए जा रहे हैं। रेस देखने के लिए आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। -डॉ. अरुणवीर सिंह, सीईओ, यमुना प्राधिकरण
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed