{"_id":"69235ab177ef5956c200cf94","slug":"32-cyber-fraud-accused-arrested-in-a-week-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-56414-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: एक सप्ताह में साइबर ठगी के 32 आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: एक सप्ताह में साइबर ठगी के 32 आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपियों के पास से 19.74 लाख रुपये हुए बरामद
358 शिकायतों का निस्तारण, 7.71 लाख रुपए खातों में फ्रिज
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। पुलिस की साइबर थानों की टीम ने 15 से 21 नवंबर के बीच कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह में 32 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 19.74 लाख रुपये बरामद किए गए हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम ने 11 मुकदमों में कार्रवाही करते हुए 32 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें साइबर थाना एनआईटी के 2, सेंट्रल के 3 व बल्लमगढ़ के 6 मामले शामिल है। इस दौरान साइबर थाना की टीमों ने 19.74 लाख रुपये बरामद किये हैं।
इसी प्रकार 358 शिकायतों का निस्तारण कर 7.71 लाख रुपये खातों में फ्रिज कराए हैं। यह कार्रवाई साइबर थानों की टीम ने 15 से 21 नवंबर तक एक सप्ताह के दौरान की है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में आकाश, धर्म सिंह, विनोद, खिलाफत, शिवम राठौर, समीर, संदीप महतो, विवेक, मंगत सिंह, हिमांशु, शिवम तिवारी, अभिषेक शर्मा, सुभाष, अभिषेक कुमार, अमन सोनी, आशुतोष राय, सूरज सिंह, संतोष कुमार, जियाउल इस्लाम, धीरज कृपलानी, आकाश, सुनील, आशीष मलिक, कौशल, राकेश नाथ, नीरज शर्मा, अभिषेक, शिवलाल, प्रभाकांत, रिमांशु व कौशल का नाम शामिल है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर ठगी के अपराध बढ़ रहे हैं, जिनका मुख्य कारण लोगों का जागरूक न होना व लालच है। आमजन बिना किसी जानकारी के किसी को भी अपनी तथा अपने बैंक से संबंधित जानकारी शेयर कर देते हैं, बिना किसी जानकारी के ही अनजान को अपना ओटीपी भी शेयर कर देते हैं। जिस कारण साइबर अपराध का शिकार बन जाते हैं। इसलिए किसी भी अनजान लिंक पर अपनी कोई जानकारी शेयर न करें और अपने ओटीपी के बारे किसी को भी जानकारी न दें।
Trending Videos
358 शिकायतों का निस्तारण, 7.71 लाख रुपए खातों में फ्रिज
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। पुलिस की साइबर थानों की टीम ने 15 से 21 नवंबर के बीच कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह में 32 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 19.74 लाख रुपये बरामद किए गए हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम ने 11 मुकदमों में कार्रवाही करते हुए 32 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें साइबर थाना एनआईटी के 2, सेंट्रल के 3 व बल्लमगढ़ के 6 मामले शामिल है। इस दौरान साइबर थाना की टीमों ने 19.74 लाख रुपये बरामद किये हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी प्रकार 358 शिकायतों का निस्तारण कर 7.71 लाख रुपये खातों में फ्रिज कराए हैं। यह कार्रवाई साइबर थानों की टीम ने 15 से 21 नवंबर तक एक सप्ताह के दौरान की है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में आकाश, धर्म सिंह, विनोद, खिलाफत, शिवम राठौर, समीर, संदीप महतो, विवेक, मंगत सिंह, हिमांशु, शिवम तिवारी, अभिषेक शर्मा, सुभाष, अभिषेक कुमार, अमन सोनी, आशुतोष राय, सूरज सिंह, संतोष कुमार, जियाउल इस्लाम, धीरज कृपलानी, आकाश, सुनील, आशीष मलिक, कौशल, राकेश नाथ, नीरज शर्मा, अभिषेक, शिवलाल, प्रभाकांत, रिमांशु व कौशल का नाम शामिल है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर ठगी के अपराध बढ़ रहे हैं, जिनका मुख्य कारण लोगों का जागरूक न होना व लालच है। आमजन बिना किसी जानकारी के किसी को भी अपनी तथा अपने बैंक से संबंधित जानकारी शेयर कर देते हैं, बिना किसी जानकारी के ही अनजान को अपना ओटीपी भी शेयर कर देते हैं। जिस कारण साइबर अपराध का शिकार बन जाते हैं। इसलिए किसी भी अनजान लिंक पर अपनी कोई जानकारी शेयर न करें और अपने ओटीपी के बारे किसी को भी जानकारी न दें।