{"_id":"69235ad7e049e533f407b874","slug":"key-makers-made-away-with-jewellery-worth-rs-25-lakh-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-56390-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: चाबी बनाने वालों ने 25 लाख की ज्वेलरी पर किया हाथ साफ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: चाबी बनाने वालों ने 25 लाख की ज्वेलरी पर किया हाथ साफ
विज्ञापन
विज्ञापन
दयालबाग में शनिवार शाम को दिया वारदात को अंजाम, प्राथमिकी दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। दयालबाग में शनिवार शाम को करीब 4 से 5 बजे के बीच लगभग 25 लाख की ज्वेलरी चोरी हो गई। यह घटना दयालबाग पुलिस चौकी से 400-500 मीटर दूरी पर ही हुई है। बदमाशों ने दिन-दहाड़े यह चोरी लॉक ठीक करने के बहाने की। उन्होंने इसको पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया। पीड़ित परिवार के लोगों ने इसकी प्राथमिकी दर्ज करा दी है।
पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार के सदस्य ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 9:40 बजे गली में चाबी बनवाने के लिए लोग आवाज लगा रहे थे। जिसके बाद परिवार की मुखिया बुजुर्ग माता जी ने अलमारी का लॉक बनवाने के लिए उन्हें अलमारी दिखाई। हालांकि इसके बाद वह लौट गए।
उन्होंने बताया कि बदमाश शाम को दोबारा पूरी प्लानिंग के साथ आए। जहां पर हमने उन्हें चाबी भी नहीं दी वह खुद से उसी तरह की चाबी बनाकर लाए थे या फिर हो सकता है कि वहीं पर बना ली हो जिससे उन्होंने पूरी घटना को अंजाम दिया। उन्होंने लॉक सही करने के बहाने पहले परिवार के सदस्यों को सम्मोहित किया। इसके बाद अलमारी को बाहर से लॉक करके चले गए।
उन्होंने बताया कि जब हमने बाद में अलमारी खोलने की कोशिश की तो वह नहीं खुली। जिसके बाद हमने लॉक तोड़ा तो पूरा सामान गायब था। परिवार वालों ने बताया कि अलमारी में सोने की चैन, अंगूठी सहित चांदी का कुछ सामान और इसके अलावा कई पुस्तैनी जेवरात भी थे। वहीं चांंदी का भी बहुत सा सामान मौजूद था।
सूरजकुंड के एसएचओ पहलाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मिलकर पूरी जांच की जा रही है। सभी कैमरों की तलाशी ली जा रही है, जल्द ही अपराधी की खोज कर ली जाएगा।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। दयालबाग में शनिवार शाम को करीब 4 से 5 बजे के बीच लगभग 25 लाख की ज्वेलरी चोरी हो गई। यह घटना दयालबाग पुलिस चौकी से 400-500 मीटर दूरी पर ही हुई है। बदमाशों ने दिन-दहाड़े यह चोरी लॉक ठीक करने के बहाने की। उन्होंने इसको पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया। पीड़ित परिवार के लोगों ने इसकी प्राथमिकी दर्ज करा दी है।
पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार के सदस्य ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 9:40 बजे गली में चाबी बनवाने के लिए लोग आवाज लगा रहे थे। जिसके बाद परिवार की मुखिया बुजुर्ग माता जी ने अलमारी का लॉक बनवाने के लिए उन्हें अलमारी दिखाई। हालांकि इसके बाद वह लौट गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि बदमाश शाम को दोबारा पूरी प्लानिंग के साथ आए। जहां पर हमने उन्हें चाबी भी नहीं दी वह खुद से उसी तरह की चाबी बनाकर लाए थे या फिर हो सकता है कि वहीं पर बना ली हो जिससे उन्होंने पूरी घटना को अंजाम दिया। उन्होंने लॉक सही करने के बहाने पहले परिवार के सदस्यों को सम्मोहित किया। इसके बाद अलमारी को बाहर से लॉक करके चले गए।
उन्होंने बताया कि जब हमने बाद में अलमारी खोलने की कोशिश की तो वह नहीं खुली। जिसके बाद हमने लॉक तोड़ा तो पूरा सामान गायब था। परिवार वालों ने बताया कि अलमारी में सोने की चैन, अंगूठी सहित चांदी का कुछ सामान और इसके अलावा कई पुस्तैनी जेवरात भी थे। वहीं चांंदी का भी बहुत सा सामान मौजूद था।
सूरजकुंड के एसएचओ पहलाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मिलकर पूरी जांच की जा रही है। सभी कैमरों की तलाशी ली जा रही है, जल्द ही अपराधी की खोज कर ली जाएगा।