{"_id":"69235bba6c1dfd9c1d070ae5","slug":"residents-of-park-elite-floor-society-face-power-crisis-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-56385-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: पार्क एलीट फ्लोर सोसाइटी में बिजली संकट से जूझ रहे निवासी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: पार्क एलीट फ्लोर सोसाइटी में बिजली संकट से जूझ रहे निवासी
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। सेक्टर - 77 पार्क एलीट फ्लोर सोसाइटी के निवासी इन दिनों बिजली कटौती की समस्या से जूझ रहे हैं। सोसाइटी में लंबे और बार-बार लगने वाले बिजली के कट ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
निवासियों ने बताया कि कई लोग आईटी कंपनियों में कार्यरत हैं और घर से ही अपना दफ्तर का काम करते हैं। बिजली जाते ही वाईफाई बंद हो जाता है और इनवर्टर भी ज्यादा देर तक नहीं चल पाता, जिससे उनका काम अधूरा छूट जाता है। महिलाओं को भी घरेलू काम-काज करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन इस समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं किया जा रहा है।
निवासी नवनीत ने बताया कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) की ओर से कहा गया था कि पास में ही बिजली की लाइन डाली जा रही है। इसके चलते सोसाइटी में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली के कट लगेंगे। लेकिन, सोसाइटी में पूरा दिन कट लगते हैं। इससे निवासियों का कार्य प्रभावित हो रहा है। इसको लेकर संबंधित अधिकारी से भी बात की गई, लेकिन कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। सोसाइटी में कुछ मरीज और बुजुर्ग भी हैं, जिन्हें बिजली नहीं होने पर काफी दिक्कतें होती हैं। हमारी प्रशासन से मांग है इस समस्या का जल्द समाधान किया जाए।
Trending Videos
फरीदाबाद। सेक्टर - 77 पार्क एलीट फ्लोर सोसाइटी के निवासी इन दिनों बिजली कटौती की समस्या से जूझ रहे हैं। सोसाइटी में लंबे और बार-बार लगने वाले बिजली के कट ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
निवासियों ने बताया कि कई लोग आईटी कंपनियों में कार्यरत हैं और घर से ही अपना दफ्तर का काम करते हैं। बिजली जाते ही वाईफाई बंद हो जाता है और इनवर्टर भी ज्यादा देर तक नहीं चल पाता, जिससे उनका काम अधूरा छूट जाता है। महिलाओं को भी घरेलू काम-काज करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन इस समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
निवासी नवनीत ने बताया कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) की ओर से कहा गया था कि पास में ही बिजली की लाइन डाली जा रही है। इसके चलते सोसाइटी में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली के कट लगेंगे। लेकिन, सोसाइटी में पूरा दिन कट लगते हैं। इससे निवासियों का कार्य प्रभावित हो रहा है। इसको लेकर संबंधित अधिकारी से भी बात की गई, लेकिन कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। सोसाइटी में कुछ मरीज और बुजुर्ग भी हैं, जिन्हें बिजली नहीं होने पर काफी दिक्कतें होती हैं। हमारी प्रशासन से मांग है इस समस्या का जल्द समाधान किया जाए।