{"_id":"696004385674ece28100ea30","slug":"auto-rickshaw-drivers-arbitrariness-at-bk-hospital-gate-is-proving-costly-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-59905-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: बीके अस्पताल गेट पर ऑटो रिक्शा चालकों की मनमानी पड़ रही भारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: बीके अस्पताल गेट पर ऑटो रिक्शा चालकों की मनमानी पड़ रही भारी
विज्ञापन
विज्ञापन
बन जाती है जाम की स्थिति, प्रवेश द्वार पर यातायात बाधित हो जाता है
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। बीके नागरिक अस्पताल के मुख्य गेट पर ऑटो रिक्शा चालकों की मनमानी के चलते आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे आपातकालीन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। ऑटो रिक्शा चालक मरीजों को अस्पताल छोड़ने के बाद वहीं गेट के पास सवारी भरने लगते हैं और अपने वाहन अव्यवस्थित तरीके से खड़े कर देते हैं। इसके कारण अस्पताल के प्रवेश द्वार पर यातायात बाधित हो जाता है और कई बार आपात स्थिति में पहुंचने या निकलने वाली एंबुलेंस भी जाम में फंस जाती हैं।
इलाज के लिए अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके परिजनों का कहना है कि कई बार गंभीर मरीजों को समय पर उपचार नहीं मिल पाता, क्योंकि एंबुलेंस को अस्पताल गेट तक पहुंचने में परेशानी होती है। यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन अब तक इसका स्थायी समाधान नहीं हो सका है।
इस संबंध में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमपी सिंह ने कहा कि अस्पताल प्रशासन को इस समस्या की जानकारी है। उन्होंने बताया कि ऑटो रिक्शा चालकों को अस्पताल गेट पर सवारी न भरने और निर्धारित स्थान पर ही वाहन खड़े करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही ट्रैफिक पुलिस और संबंधित विभाग के सहयोग से जल्द ही व्यवस्था को सुचारू करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे, ताकि आपातकालीन सेवाओं में किसी भी प्रकार की बाधा न आए और मरीजों को समय पर इलाज मिल सके।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। बीके नागरिक अस्पताल के मुख्य गेट पर ऑटो रिक्शा चालकों की मनमानी के चलते आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे आपातकालीन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। ऑटो रिक्शा चालक मरीजों को अस्पताल छोड़ने के बाद वहीं गेट के पास सवारी भरने लगते हैं और अपने वाहन अव्यवस्थित तरीके से खड़े कर देते हैं। इसके कारण अस्पताल के प्रवेश द्वार पर यातायात बाधित हो जाता है और कई बार आपात स्थिति में पहुंचने या निकलने वाली एंबुलेंस भी जाम में फंस जाती हैं।
इलाज के लिए अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके परिजनों का कहना है कि कई बार गंभीर मरीजों को समय पर उपचार नहीं मिल पाता, क्योंकि एंबुलेंस को अस्पताल गेट तक पहुंचने में परेशानी होती है। यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन अब तक इसका स्थायी समाधान नहीं हो सका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस संबंध में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमपी सिंह ने कहा कि अस्पताल प्रशासन को इस समस्या की जानकारी है। उन्होंने बताया कि ऑटो रिक्शा चालकों को अस्पताल गेट पर सवारी न भरने और निर्धारित स्थान पर ही वाहन खड़े करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही ट्रैफिक पुलिस और संबंधित विभाग के सहयोग से जल्द ही व्यवस्था को सुचारू करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे, ताकि आपातकालीन सेवाओं में किसी भी प्रकार की बाधा न आए और मरीजों को समय पर इलाज मिल सके।