जरा सी चूक ने ले ली जान: खिड़की से बंधी चुन्नी में फंदा लगने से आठ साल के बच्चे की मौत, पास में बैठे थे पिता
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह एक हादसा प्रतीत होता है।
विस्तार
फरीदाबाद के सारन थाना इलाके की पर्वतीया कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। यहां खिड़की से बंधी चुन्नी से खेलते समय आठ साल के मासूम बच्चे की फंदा लगने से मौत हो गई। हादसे के वक्त बच्चे का पिता सामने ही बैठा था, लेकिन जब तक उसे स्थिति का अहसास हुआ, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
चुन्नी का एक सिरा पेट तो दूसरा खिड़की पर बंधा था
जानकारी के अनुसार, बच्चा घर में खेल रहा था। खेल-खेल में उसने पेट के आसपास चुन्नी बांध रखी थी, जिसका दूसरा सिरा खिड़की से बंधा हुआ था। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया, जिससे चुन्नी का फंदा उसके गले में फंस गया। कुछ ही पलों में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजन तुरंत बच्चे को पास के अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है और पूरे इलाके में शोक का माहौल है।
पुलिस मान रही हादसा
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह एक हादसा प्रतीत होता है। आगे की कार्रवाई परिजनों के बयान और जांच के बाद की जाएगी।