{"_id":"694d86027323d09220058a04","slug":"players-sweated-it-out-in-the-camp-set-up-for-the-netball-competition-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-58758-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: नेटबॉल प्रतियोगिति के लिए लगाए गए कैंप में खिलाड़ियों ने बहाया पसीना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: नेटबॉल प्रतियोगिति के लिए लगाए गए कैंप में खिलाड़ियों ने बहाया पसीना
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। सेक्टर 17 स्थित मॉर्डन स्कूल में राष्ट्रीय स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता के लिए लगाए गए 10 दिवसीय कैंप का बृहस्पतिवार को समापन हो गया। समापन से पहले खिलाड़ियों ने अभ्यास में जमकर पसीना बहाया। जहां पर डिफेंस, गेंद पर नियंत्रण, फुटवर्क और गोल स्कोरिंग सभी चीजों का अभ्यास किया। बता दें कि राष्ट्रीय स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत कोलकाता में 25 दिसंबर से हो चुकी है।
इसमें जिले की टीम आगामी 27 दिसंबर को अपने पहले मुकाबले के लिए उतरेगी। इसमें जिले के खिलाड़ी मिक्स्ड इवेंट में हरियाणा टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। कोच कुलदीप सिंह ने बताया कि इस राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए फरीदाबाद के ही सभी खिलाड़ी हरियाणा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सीनियर मिक्स्ड नेटबॉल प्रतियोगिता के लिए कुल 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
इनमें 8 महिलाएं और 4 पुरुष खिलाडी़ शामिल हैं। कैंप के समापन के समय बृहस्पतिवार को विद्यालय की प्रधानाचार्य नीलिमा जैन, जगबीर सिंह तेवतिया, सुनील भारद्वाज, राधेलाल, एसके दलाल, रमन शर्मा, सुनील, मनोज, संगीता और कुलदीप सिंह ने खिलाड़ियों के कोलकाता रवाना होने से पहले उनका हौसला बढ़ाया। साथ ही उन्होंने प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दीं।
Trending Videos
फरीदाबाद। सेक्टर 17 स्थित मॉर्डन स्कूल में राष्ट्रीय स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता के लिए लगाए गए 10 दिवसीय कैंप का बृहस्पतिवार को समापन हो गया। समापन से पहले खिलाड़ियों ने अभ्यास में जमकर पसीना बहाया। जहां पर डिफेंस, गेंद पर नियंत्रण, फुटवर्क और गोल स्कोरिंग सभी चीजों का अभ्यास किया। बता दें कि राष्ट्रीय स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत कोलकाता में 25 दिसंबर से हो चुकी है।
इसमें जिले की टीम आगामी 27 दिसंबर को अपने पहले मुकाबले के लिए उतरेगी। इसमें जिले के खिलाड़ी मिक्स्ड इवेंट में हरियाणा टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। कोच कुलदीप सिंह ने बताया कि इस राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए फरीदाबाद के ही सभी खिलाड़ी हरियाणा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सीनियर मिक्स्ड नेटबॉल प्रतियोगिता के लिए कुल 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनमें 8 महिलाएं और 4 पुरुष खिलाडी़ शामिल हैं। कैंप के समापन के समय बृहस्पतिवार को विद्यालय की प्रधानाचार्य नीलिमा जैन, जगबीर सिंह तेवतिया, सुनील भारद्वाज, राधेलाल, एसके दलाल, रमन शर्मा, सुनील, मनोज, संगीता और कुलदीप सिंह ने खिलाड़ियों के कोलकाता रवाना होने से पहले उनका हौसला बढ़ाया। साथ ही उन्होंने प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दीं।