{"_id":"694d859000f0be96dc0e8174","slug":"mission-buniyaad-first-phase-exam-today-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-58804-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"मिशन बुनियाद : प्रथम चरण की परीक्षा आज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मिशन बुनियाद : प्रथम चरण की परीक्षा आज
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले से 4230 विद्यार्थियों ने कराया है रजिस्ट्रेशन
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। मिशन बुनियाद के पहले चरण की परीक्षा का आयोजन शुक्रवार को किया जाएगा। परीक्षा के लिए पूरे जिले से 4230 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। बृहस्पतिवार शाम तक साढ़े तीन हजार से अधिक छात्रों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिए हैं। हालांकि रात तक इस आंकड़े में वृद्धि हो सकती है।
शिक्षा विभाग के अनुसार जिले के आठ केंद्रों पर दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। विभाग ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं, जिसके मुताबिक विद्यार्थियों को परीक्षा से एक घंटा पहले केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा। तय समय के बाद परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सभी परीक्षार्थी को विकल्प संस्था द्वारा जारी किया गया एडमिट कार्ड साथ लेकर आना होगा।
बता दें कि प्रवेश पत्र पर ही परीक्षा केंद्र और अन्य आवश्यक जानकारी अंकित है। विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र के अलावा पहचान पत्र की प्रति, दो पेन, पासपोर्ट आकार का फोटो साथ लाने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि स्तर-एक में सफल विद्यार्थी ही 30 जनवरी को होने वाली स्तर-दो परीक्षा में भाग ले सकेंगे। विभाग द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि जिले के सभी पंजीकृत विद्यार्थी परीक्षा में अवश्य भाग लें और परीक्षा का आयोजन पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और अनुशासित वातावरण में कराया जाए।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। मिशन बुनियाद के पहले चरण की परीक्षा का आयोजन शुक्रवार को किया जाएगा। परीक्षा के लिए पूरे जिले से 4230 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। बृहस्पतिवार शाम तक साढ़े तीन हजार से अधिक छात्रों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिए हैं। हालांकि रात तक इस आंकड़े में वृद्धि हो सकती है।
शिक्षा विभाग के अनुसार जिले के आठ केंद्रों पर दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। विभाग ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं, जिसके मुताबिक विद्यार्थियों को परीक्षा से एक घंटा पहले केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा। तय समय के बाद परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सभी परीक्षार्थी को विकल्प संस्था द्वारा जारी किया गया एडमिट कार्ड साथ लेकर आना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि प्रवेश पत्र पर ही परीक्षा केंद्र और अन्य आवश्यक जानकारी अंकित है। विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र के अलावा पहचान पत्र की प्रति, दो पेन, पासपोर्ट आकार का फोटो साथ लाने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि स्तर-एक में सफल विद्यार्थी ही 30 जनवरी को होने वाली स्तर-दो परीक्षा में भाग ले सकेंगे। विभाग द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि जिले के सभी पंजीकृत विद्यार्थी परीक्षा में अवश्य भाग लें और परीक्षा का आयोजन पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और अनुशासित वातावरण में कराया जाए।