{"_id":"58780e174cce0fe6168917726b03528e","slug":"fog-affected-rail-and-air-services","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोहरे से रेल और हवाई सेवाएं प्रभावित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोहरे से रेल और हवाई सेवाएं प्रभावित
अमर उजाला, दिल्ली
Updated Tue, 24 Dec 2013 10:01 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मुसाफिरों पर कोहरे की मार बदस्तूर जारी है। ट्रेनों की लेटलतीफी और स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में यात्री बेहाल हो रहे हैं। सोमवार को उत्तर रेलवे की 50 से अधिक ट्रेन कोहरे की वजह से प्रभावत हुईं।
Trending Videos
डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रेन काफी देरी से रवाना हुईं। वहीं दो दर्जन से अधिक ट्रेन 2 से 26 घंटा विलंब से चल रही हैं। कोहरे का असर विमान सेवा पर भी देखने को मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
घने कोहरे की मार सबसे ज्यादा ट्रेन के मुसाफिरों पर पड़ रही है। इसी वजह से पिछले एक सप्ताह से रेलवे का टाइम टेबल बिगड़ गया है। दोपहर में जाने वाली ट्रेन देर रात के लिए पुनर्निर्धारित की जा रही हैं।
सोमवार को डेढ़ दर्जन ट्रेनों को परिवर्तित समय से चलाने की घोषणा की गई। महाबोधि एक्सप्रेस दोपहर 2:10 बजे जानी थी, लेकिन दिल्ली देर से पहुंचने के कारण इसे मंगलवार सुबह ढाई बजे चलाने के लिए निर्धारित किया गया।
वहीं जनसाधारण 3:20 बजे की जगह मंगलवार सुबह ढाई बजे चलाने की घोषणा की गई। इसी तरह मऊ स्पेशल दोपहर एक बजे की जगह रात आठ बजे प्लेटफार्म से छूटी।
रेलवे सूत्रों के अनुसार 25 ट्रेनें काफी देरी से चलीं। महानंदा 26 घंटा, तूफान 14 घंटा, महाबोधि 19 घंटा, जनसाधारण 16 घंटा लेट चल रही है। इस कारण दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर यात्री परेशान दिखे।
उधर, एयरपोर्ट पर भी विमानों के लेटलतीफी के कारण यात्री परेशान रहे। दिल्ली-मुंबई के बीच उड़ान भरने वाले विमान पर असर देखने को मिला।
9डब्लू332 का दिल्ली से उड़ान भरने का समय सुबह 7:05 बजे था, लेकिन विमान ने सुबह 8:20 बजे उड़ान भरी। इसी तरह 9डब्लू2244 दिल्ली-लखनऊ विमान ने सुबह 9:05 की जगह 9:53 बजे उड़ान भरी। 9डब्लू 336 ने दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 8 बजे की जगह सुबह 10:13 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरी।