{"_id":"64776b453c959fefa50f2527","slug":"for-fourth-time-in-20-years-highest-rainfall-in-may-possibility-of-rain-for-next-two-days-2023-05-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Weather: 36 साल में दिल्ली में सबसे ठंडा रहा मई, 20 वर्षों में चौथी बार जमकर बरसे बादल, जानें कैसा रहेगा जून","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Weather: 36 साल में दिल्ली में सबसे ठंडा रहा मई, 20 वर्षों में चौथी बार जमकर बरसे बादल, जानें कैसा रहेगा जून
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: आकाश दुबे
Updated Thu, 01 Jun 2023 12:41 AM IST
विज्ञापन
सार
मौसम विभाग के उपमहानिदेशक डॉ कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार की मई में अन्य सालों के मुकाबले में मौसम सुहावना रहा है। वर्ष 2014 के बाद इस साल मई के महीने में लू नहीं चली है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश भी हो रही है।

Delhi Weather Report
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण बीस सालों में इस बार मई के महीने में चौथी बार सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है। वर्ष 2008 में सबसे अधिक 165 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। जबकि इस साल मई के महीने में 111 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश के कारण मई के महीने में औसत अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस ही रहा। इससे पहले वर्ष 1987 में मई इतनी ठंडी रही थी जब मई के महीने में औसत अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं, दिल्ली में 36 साल बाद मई का महीने सबसे ठंडा दर्ज किया गया।
विज्ञापन
Trending Videos
उत्तर भारत समेत दिल्ली एनसीआर में बीते कुछ दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। लगातार हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो रही है। मई के महीने में 11 दिन बारिश हुई है। पूरे महीने में 111 मिमी बारिश हो चुकी है। बारिश का यह दौर बुधवार सुबह से रात तक जारी रहा। विभिन्न इलाकों में अलग-अलग समय पर रुक-रुककर तेज बारिश होती रही। इस कारण से मई के अंतिम दिन ठंड का अहसास हुआ। तेज हवाओं व बारिश के कारण अधिकतम तापमान सामान्य से आठ डिग्री तक लुढ़क गया। अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य से छ: डिग्री कम 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
ये भी पढ़ें- बर्बरता की हदें पार: सरेराह बरसाए डंडे... पैरों पर सिर रख रहम की भीख मांगता रहा फिरोज, हमलावरों का न पसीजा दिल
ये भी पढ़ें- बर्बरता की हदें पार: सरेराह बरसाए डंडे... पैरों पर सिर रख रहम की भीख मांगता रहा फिरोज, हमलावरों का न पसीजा दिल
विज्ञापन
विज्ञापन
मौसम विभाग के उपमहानिदेशक डॉ कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार की मई में अन्य सालों के मुकाबले में मौसम सुहावना रहा है। वर्ष 2014 के बाद इस साल मई के महीने में लू नहीं चली है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश भी हो रही है। इस कारण से मई का औसत अधिकतम तापमान भी 36.8 डिग्री सेल्सियस ही रहा है। इससे पहले वर्ष 1987 में मई में औसत अधिकतम तापमान 36 डिग्री गया था।
अब जून शुरू हो रहा है, यह मानसून का महीना होता है। अभी एक से दो जून तक 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा के साथ हल्की बारिश होगी। छ: जून तक बादलों की आवाजाही के कारण तापमान 40 डिग्री के नीचे ही बना रहेगा। तीन से चार दिन बाद पूरे उत्तर पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी शुरू होगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 37-39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24-25 डिग्री के बीच बना रहेगा।
ये भी पढ़ें- 21 लाख लीटर पानी बहाने का मामला: SDO के निलंबन के बाद फूड इंस्पेक्टर समेत तीन पर FIR, प्रशासन ने की कार्रवाई
ये भी पढ़ें- 21 लाख लीटर पानी बहाने का मामला: SDO के निलंबन के बाद फूड इंस्पेक्टर समेत तीन पर FIR, प्रशासन ने की कार्रवाई
बीस सालों में चौथी बार मई में ज्यादा बारिश
वर्ष बारिश
2008 165.0 मिमी
2021 144.8 मिमी
2002 129.3 मिमी
2023 111.0 मिमी
2008 165.0 मिमी
2021 144.8 मिमी
2002 129.3 मिमी
2023 111.0 मिमी
36 साल में सबसे ठंडा बीता मई का महीना
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 36 साल बाद मई का महीने सबसे ठंडा दर्ज किया गया, इस बार अत्यधिक बारिश के कारण औसत अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस तक बना रहा। जिससे लू चलने के दिनों की संख्या में भी कमी दर्ज की गई।
ये भी पढ़ें- साक्षी के कत्ल से तीन मिनट पहले: तेज चाल... पार की रोड फिर उसी गली में जा पहुंची साक्षी, CCTV फुटेज आए सामने
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 36 साल बाद मई का महीने सबसे ठंडा दर्ज किया गया, इस बार अत्यधिक बारिश के कारण औसत अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस तक बना रहा। जिससे लू चलने के दिनों की संख्या में भी कमी दर्ज की गई।
ये भी पढ़ें- साक्षी के कत्ल से तीन मिनट पहले: तेज चाल... पार की रोड फिर उसी गली में जा पहुंची साक्षी, CCTV फुटेज आए सामने