{"_id":"69655ba63d68ad2840020af4","slug":"67-thousand-rupees-withdrawn-from-the-masons-account-ghaziabad-news-c-139-1-mdr1001-108279-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: राजमिस्त्री के खाते से निकाले 67 हजार रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: राजमिस्त्री के खाते से निकाले 67 हजार रुपये
विज्ञापन
विज्ञापन
मोदीनगर। नगर की मानवतापुरी कॉलोनी निवासी राजमिस्त्री ने ठेकेदार के भाई पर मोबाइल का पासवर्ड कॉपी कर 67 हजार रुपये निकालने का आरोप लगाया है।
मानवतापुरी कॉलोनी के रहने वाले सलमान राजमिस्त्री का काम करते हैं। सलमान ने बताया कि वर्तमान में वह एक ठेकेदार के पास काम कर रहे हैं। आरोप लगाया कि ठेकेदार का भाई उस पर काफी समय से एक लाख रुपये देने का दबाव बना रहा था। आरोप है कि ठेकेदार के भाई ने किसी तरह उसका मोबाइल लेकर पासवर्ड कॉपी कर लिया और खाते से 67 हजार रुपये निकाल लिए।
सलमान ने घटना का विरोध करते हुए रकम वापस मांगी तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। घटना से सलमान दहशत में है। सलमान ने थाने में घटना की तहरीर दी। कार्यवाहक एसीपी का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। संवाद
Trending Videos
मानवतापुरी कॉलोनी के रहने वाले सलमान राजमिस्त्री का काम करते हैं। सलमान ने बताया कि वर्तमान में वह एक ठेकेदार के पास काम कर रहे हैं। आरोप लगाया कि ठेकेदार का भाई उस पर काफी समय से एक लाख रुपये देने का दबाव बना रहा था। आरोप है कि ठेकेदार के भाई ने किसी तरह उसका मोबाइल लेकर पासवर्ड कॉपी कर लिया और खाते से 67 हजार रुपये निकाल लिए।
सलमान ने घटना का विरोध करते हुए रकम वापस मांगी तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। घटना से सलमान दहशत में है। सलमान ने थाने में घटना की तहरीर दी। कार्यवाहक एसीपी का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन