{"_id":"69655c4a549332064807d60c","slug":"the-wall-of-the-house-collapsed-due-to-the-digging-of-the-drain-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-14367-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: नाले की खुदाई से भरभराकर गिरी मकान की दीवार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: नाले की खुदाई से भरभराकर गिरी मकान की दीवार
विज्ञापन
विज्ञापन
इंदिरापुरम। अभयखंड एक में घरों के सामने करीब एक महीने से नाला निर्माण चल रहा है। सोमवार को नाले की खुदाई के दौरान दो मकानों के बाहर बनी बाउंड्रीवॉल भरभराकर गिर गई। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। लोगों ने नगर निगम पर लापरवाही और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा है कि बड़ा हादसा होते होते टला।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जहां एक तरफ नाला निर्माण होने से सीवर की समस्या से स्थायी समाधान मिलेगा। वहीं, दूसरी तरफ आए दिन लोगों को समस्या से जूझना पड़ रहा है। लापरवाही और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि जल्दबाजी के चलते नाले की खुदाई के दौरान दीवार के नीचे से मिट्टी निकाल ली गई, जिससे दीवार गिर गई। दीवार गिरने की तेज आवाज से आसपास के लोग सहम गए और तुरंत मौके पर पहुंच गए। घटना के समय दीवार के पास कई लोग मौजूद थे, लेकिन खुदाई बुलडोजर से की जा रही थी, जिसकी वजह से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। वहीं, मकान मालिक रमेश राय ने निगम पर निर्माण कार्य में लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि नाला निर्माण का कार्य अनुभवी कर्मचारियों के बजाय कम उम्र और बिना अनुभव वाले कर्मचारियों से कराया जा रहा है।
नगर निगम के अवर अभियंता संजय गंगवार ने बताया कि दीवार गिरने की सूचना मिली है। ठेकेदार की भूमिका की जांच की जा रही है। अगर कार्य करने पर कोई लापरवाही पाई जाती है। तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
स्थानीय लोगों का कहना है कि जहां एक तरफ नाला निर्माण होने से सीवर की समस्या से स्थायी समाधान मिलेगा। वहीं, दूसरी तरफ आए दिन लोगों को समस्या से जूझना पड़ रहा है। लापरवाही और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि जल्दबाजी के चलते नाले की खुदाई के दौरान दीवार के नीचे से मिट्टी निकाल ली गई, जिससे दीवार गिर गई। दीवार गिरने की तेज आवाज से आसपास के लोग सहम गए और तुरंत मौके पर पहुंच गए। घटना के समय दीवार के पास कई लोग मौजूद थे, लेकिन खुदाई बुलडोजर से की जा रही थी, जिसकी वजह से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। वहीं, मकान मालिक रमेश राय ने निगम पर निर्माण कार्य में लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि नाला निर्माण का कार्य अनुभवी कर्मचारियों के बजाय कम उम्र और बिना अनुभव वाले कर्मचारियों से कराया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर निगम के अवर अभियंता संजय गंगवार ने बताया कि दीवार गिरने की सूचना मिली है। ठेकेदार की भूमिका की जांच की जा रही है। अगर कार्य करने पर कोई लापरवाही पाई जाती है। तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।