{"_id":"69655c16d4b295ec350ee7a3","slug":"the-festival-of-lohri-has-arrived-childrens-first-lohri-will-brighten-the-homes-shahibabad-news-c-30-1-gbd1035-801668-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: आया लोहड़ी दा त्योहार...बच्चों की पहली लोहड़ी बढ़ाएगी घरों की रौनक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: आया लोहड़ी दा त्योहार...बच्चों की पहली लोहड़ी बढ़ाएगी घरों की रौनक
विज्ञापन
विज्ञापन
साहिबाबाद। लोहड़ी हर घर में धूमधाम से मनाई जाती है, वहीं कुछ परिवार की यह लोहड़ी यादगार होने वाली है। नवविवाहित जोड़े अपनी पहली लोहड़ी की तैयारी जहां एक माह से कर रहे थे, वहीं जिनके घर में इस साल किलकारी गूंजी है उनके घर में यह लोहड़ी खास रहेगी।
बच्चों की पहली लोहड़ी को लेकर घरों में अलग ही उत्साह और खुशी देखने को मिल रही है। नन्हें मेहमान की मौजूदगी में लोहड़ी की तैयारी और भी खास हो जाती है। शहर के विभिन्न इलाकों में माता-पिता और दादा-दादी ने बच्चों की पहली लोहड़ी पर खास तैयारियां कर रखी हैं। रंग-बिरंगे कपड़े, पारंपरिक सजावट, फूलों और दीयों से सजे आंगन सजाए जा रहे हैं।बच्चों की मुस्कान, लोहड़ी की आग की गर्माहट और परिवार की एकजुटता ने इस पर्व को और भी खास बनाती है।
वेद की होगी पहली लोहड़ी
वसुंधरा निवासी शीतल शर्मा और शिवम शर्मा ने बताया कि उनके बेटे वेद शर्मा की पहली लोहड़ी है। एक साल के वेद अपनी पहली लोहड़ी मनाएंगे। शीतल शर्मा ने बताया कि लोहड़ी की आग के चारों ओर बच्चों को गोद में लेकर परिक्रमा करेंगे। तिल, गुड़, रेवड़ी और मूंगफली के साथ बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की कामना की जाती है।
पारुल कपूर ने कहा कि उनकी बच्ची भुवी कपूर की पहली लोहड़ी है। इसदिन की काफी तैयारियां चल रही है।
परंपरा के अनुसार, पहली लोहड़ी पर बच्चे को नए कपड़े पहनाते हैं और रिश्तेदारों को मिठाई बांटी जाती है। कई परिवारों बच्चों के नाम पर लोहड़ी का दान भी करते हैं। माता-पिता का कहना है कि बच्चे की पहली लोहड़ी सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि परिवार के लिए भावनाओं से जुड़ा खास पल होता है।
Trending Videos
बच्चों की पहली लोहड़ी को लेकर घरों में अलग ही उत्साह और खुशी देखने को मिल रही है। नन्हें मेहमान की मौजूदगी में लोहड़ी की तैयारी और भी खास हो जाती है। शहर के विभिन्न इलाकों में माता-पिता और दादा-दादी ने बच्चों की पहली लोहड़ी पर खास तैयारियां कर रखी हैं। रंग-बिरंगे कपड़े, पारंपरिक सजावट, फूलों और दीयों से सजे आंगन सजाए जा रहे हैं।बच्चों की मुस्कान, लोहड़ी की आग की गर्माहट और परिवार की एकजुटता ने इस पर्व को और भी खास बनाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वेद की होगी पहली लोहड़ी
वसुंधरा निवासी शीतल शर्मा और शिवम शर्मा ने बताया कि उनके बेटे वेद शर्मा की पहली लोहड़ी है। एक साल के वेद अपनी पहली लोहड़ी मनाएंगे। शीतल शर्मा ने बताया कि लोहड़ी की आग के चारों ओर बच्चों को गोद में लेकर परिक्रमा करेंगे। तिल, गुड़, रेवड़ी और मूंगफली के साथ बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की कामना की जाती है।
पारुल कपूर ने कहा कि उनकी बच्ची भुवी कपूर की पहली लोहड़ी है। इसदिन की काफी तैयारियां चल रही है।
परंपरा के अनुसार, पहली लोहड़ी पर बच्चे को नए कपड़े पहनाते हैं और रिश्तेदारों को मिठाई बांटी जाती है। कई परिवारों बच्चों के नाम पर लोहड़ी का दान भी करते हैं। माता-पिता का कहना है कि बच्चे की पहली लोहड़ी सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि परिवार के लिए भावनाओं से जुड़ा खास पल होता है।