{"_id":"69655bcb97513ed82900386c","slug":"avinash-and-mohini-who-have-passed-away-are-alive-in-the-voter-list-shahibabad-news-c-198-1-gbd1023-14381-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: मतदाता सूची में जिंदा हैं स्वर्ग सिधार चुकीं अविनाश और मोहिनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: मतदाता सूची में जिंदा हैं स्वर्ग सिधार चुकीं अविनाश और मोहिनी
विज्ञापन
विज्ञापन
साहिबाबाद। वैशाली की मतदाता सूची में गड़बड़ियों का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा। अब बूथ नंबर 771 वैशाली सेक्टर-1 मॉडल स्कूल के बीएलओ ने दो मृत महिलाओं को मतदाता सूची में जीवित दिखा दिया है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से इसकी शिकायत की है।
पूर्व पार्षद मनोज गोयल ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया में जहां तमाम नाम सूची से हटा दिए गए हैं, वहीं मृतकों के नाम अभी सूची में दर्ज हैं। वैशाली की मतदाता रहीं मोहिनी राजदान की वर्ष 2024 में मृत्यु हो चुकी है। मतदाता सूची में मोहिनी को 82 वर्ष का दर्शाया गया है। इसी तरह अविनाश कुमारी की करीब डेढ़ वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। उनका नाम भी मतदाता सूची में शामिल है।
मोहिनी के पुत्र ललित राजदान ने बताया कि उनकी माता का निधन जनवरी 2024 में हो गया था। एसआईआर प्रक्रिया के दौरान उन्होंने इस संबंध में बीएलओं को सूचित किया था। बावजूद इसके मतदाता सूची अपडेट नहीं हुई।
ललित ने यह भी बताया कि उनके भाई विनीत के नाम के साथ पिता का नाम बृजकिशन राजदान की जगह मुकेश कुमार लिख दिया गया है। परिजनों ने बताया कि जो लोग अब इस दुनिया में नहीं उनका नाम सूची में है, जबकि संशोधन फार्म भरने के बावजूद संशोधन नहीं हो पा रहा।
-- --
इससे पूर्व भी वैशाली की सूची में मिल चुके कई मृतकों के नाम
पूर्व में भी वैशाली की मतदाता सूची में कई गड़बड़ियां मिल चुकी हैं। पूर्व में भी मतदेय स्थल 773 की सूची में मृतक मेहरूराम का नाम सूची में दर्ज था। साथ ही एक पते पर तीन ऐसे लोगों को दर्शाया गया था, जो उस पते पर रहते ही नहीं। इस संबंध में भी पूर्व पार्षद जिला प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं।
Trending Videos
पूर्व पार्षद मनोज गोयल ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया में जहां तमाम नाम सूची से हटा दिए गए हैं, वहीं मृतकों के नाम अभी सूची में दर्ज हैं। वैशाली की मतदाता रहीं मोहिनी राजदान की वर्ष 2024 में मृत्यु हो चुकी है। मतदाता सूची में मोहिनी को 82 वर्ष का दर्शाया गया है। इसी तरह अविनाश कुमारी की करीब डेढ़ वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। उनका नाम भी मतदाता सूची में शामिल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहिनी के पुत्र ललित राजदान ने बताया कि उनकी माता का निधन जनवरी 2024 में हो गया था। एसआईआर प्रक्रिया के दौरान उन्होंने इस संबंध में बीएलओं को सूचित किया था। बावजूद इसके मतदाता सूची अपडेट नहीं हुई।
ललित ने यह भी बताया कि उनके भाई विनीत के नाम के साथ पिता का नाम बृजकिशन राजदान की जगह मुकेश कुमार लिख दिया गया है। परिजनों ने बताया कि जो लोग अब इस दुनिया में नहीं उनका नाम सूची में है, जबकि संशोधन फार्म भरने के बावजूद संशोधन नहीं हो पा रहा।
इससे पूर्व भी वैशाली की सूची में मिल चुके कई मृतकों के नाम
पूर्व में भी वैशाली की मतदाता सूची में कई गड़बड़ियां मिल चुकी हैं। पूर्व में भी मतदेय स्थल 773 की सूची में मृतक मेहरूराम का नाम सूची में दर्ज था। साथ ही एक पते पर तीन ऐसे लोगों को दर्शाया गया था, जो उस पते पर रहते ही नहीं। इस संबंध में भी पूर्व पार्षद जिला प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं।