{"_id":"69655cb038969cc3290188b0","slug":"e-coli-bacteria-found-in-water-at-26-locations-that-can-make-you-sick-ghaziabad-news-c-30-gbd1036-800931-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: 26 स्थानों का पानी कर सकता है बीमार, मिला ई-कोलाई बैक्टीरिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: 26 स्थानों का पानी कर सकता है बीमार, मिला ई-कोलाई बैक्टीरिया
विज्ञापन
विज्ञापन
गाजियाबाद। इंदौर में दूषित पानी पीने से कई लोगों की मौत व बीमार होने की घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई पानी की जांच में शहर के 26 क्षेत्रों के पेयजल में ई-कोलाई बैक्टीरिया मिला है। डायरिया सहित अन्य जलजनित बीमारियों को फैलाने में इस बैक्टीरिया की प्रमुख भूमिका रहती है।
जनस्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि जिले में विभिन्न स्थानों से पेयजल के 320 नमूने लिए गए थे। इसमें 26 स्थानों पर नमूने असंतोषजनक पाए गए हैं। दूषित नमूनों में मुख्य रूप से ई-कोलाई बैक्टीरिया पाया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रकरण में स्वास्थ्य विभाग की ओर से तत्काल कार्रवाई की जा रही है। साथ ही सुधारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि जनमानस को सुरक्षित पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। नागरिकों से अपील की है कि पानी के स्रोतों की शुद्धता का ध्यान रखें। किसी भी असंतोषजनक पानी के सेवन से बचें।
यहां मिला बैक्टीरिया और गंदगी: एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. शिवि अग्रवाल ने बताया कि लोनी में राजीव गार्डन व संगम गार्डन, राजीव चौक, मोदीनगर के बेगमाबाद में सार्वजनिक वाटर कूलर व देवेंद्रपुरी में हैंडपंप, फाफरना बस्ती व मदनपुरा में हैंडपंप, सिद्धार्थ विहार में हैंडपंप, लाल क्वार्टर, खैरातीनगर के लट्ठमार कालोनी में हैंडपंप, नंदग्राम में ई-ब्लॉक पार्क में हैंडपंप, एफ ब्लॉक में सार्वजनिक गली व हैंडपंप, विजय नगर में गुप्ताजी का ढाबा, कृष्णा नगर में गली नंबर-3 से हैंडपंप व सप्लाई के पानी, शालीमार गार्डन के जनकपुरी में वाटर प्लांट, शालीमार गार्डन में घर, कोटगांव आर्यनगर में खाने-पीने की दुकान, शास्त्रीनगर स्थित जीवन विहार में घर, ई-ब्लॉक में आरओ, प्रह्लाद गढ़ी में तीन अलग-अलग घरों, शीतला माता मंदिर, दौलतपुरा में एक धार्मिक स्थल व एक दुकान और रॉयल आरओ वाटर सप्लाई गोशाला फाटक से लिए गए पानी के नमूने फेल पाए गए हैं।
Trending Videos
जनस्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि जिले में विभिन्न स्थानों से पेयजल के 320 नमूने लिए गए थे। इसमें 26 स्थानों पर नमूने असंतोषजनक पाए गए हैं। दूषित नमूनों में मुख्य रूप से ई-कोलाई बैक्टीरिया पाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि प्रकरण में स्वास्थ्य विभाग की ओर से तत्काल कार्रवाई की जा रही है। साथ ही सुधारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि जनमानस को सुरक्षित पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। नागरिकों से अपील की है कि पानी के स्रोतों की शुद्धता का ध्यान रखें। किसी भी असंतोषजनक पानी के सेवन से बचें।
यहां मिला बैक्टीरिया और गंदगी: एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. शिवि अग्रवाल ने बताया कि लोनी में राजीव गार्डन व संगम गार्डन, राजीव चौक, मोदीनगर के बेगमाबाद में सार्वजनिक वाटर कूलर व देवेंद्रपुरी में हैंडपंप, फाफरना बस्ती व मदनपुरा में हैंडपंप, सिद्धार्थ विहार में हैंडपंप, लाल क्वार्टर, खैरातीनगर के लट्ठमार कालोनी में हैंडपंप, नंदग्राम में ई-ब्लॉक पार्क में हैंडपंप, एफ ब्लॉक में सार्वजनिक गली व हैंडपंप, विजय नगर में गुप्ताजी का ढाबा, कृष्णा नगर में गली नंबर-3 से हैंडपंप व सप्लाई के पानी, शालीमार गार्डन के जनकपुरी में वाटर प्लांट, शालीमार गार्डन में घर, कोटगांव आर्यनगर में खाने-पीने की दुकान, शास्त्रीनगर स्थित जीवन विहार में घर, ई-ब्लॉक में आरओ, प्रह्लाद गढ़ी में तीन अलग-अलग घरों, शीतला माता मंदिर, दौलतपुरा में एक धार्मिक स्थल व एक दुकान और रॉयल आरओ वाटर सप्लाई गोशाला फाटक से लिए गए पानी के नमूने फेल पाए गए हैं।