शहाबुद्दीन की सड़क पर मौत: पोतों ने दादा को मारी गोली, हेलमेट पहनकर स्कूटी से आए और चला दी ताबड़तोड़ गोलियां
पुलिस के मुताबिक, शहाबुद्दीन परिवार के साथ फाटक तेलीयान, तुर्कमान गेट में रहते हैं। परिवार में बेटा गुड्डू व इनके पोते हैं। शहाबुद्दीन का स्क्रैप का बड़ा कारोबार है।

विस्तार
मध्य दिल्ली के चांदनी महल स्थित फाटक तेलीयान में मंगलवार सुबह स्कूटी सवार दो बदमाशों ने बुजुर्ग शहाबुद्दीन (72) पर गोलियां बरसा दीं। आरोपियों ने चार से पांच राउंड गोलियां चलाईं। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीठ और गर्दन में गोली लगने के बाद बुजुर्ग को एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया।

अस्पताल में बुजुर्ग शहाबुद्दीन की हालत नाजुक बनी हुई है, एक गोली उनकी गर्दन में फंसी हुई है। गोलीबारी की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। क्राइम टीम और एफएसएल को मौके पर बुला लिया गया। टीम ने मौके से खोखे और कारतूस बरामद किए। प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन की जा रही है।
मध्य जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वल्सन ने बताया कि चांदनी महल थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। शुरुआती जांच के बाद पता चला है कि शहाबुद्दीन का बेटे गुड्डू व पोतों से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। इसी वजह से उनको दो साल पहले बेदखल कर दिया गया था। अब पोतों पर शहाबुद्दीन को गोली मारने का आरोप है।
पुलिस के मुताबिक, शहाबुद्दीन परिवार के साथ फाटक तेलीयान, तुर्कमान गेट में रहते हैं। परिवार में बेटा गुड्डू व इनके पोते हैं। शहाबुद्दीन का स्क्रैप का बड़ा कारोबार है। रोजाना सुबह शहाबुद्दीन घर से सैर करने के लिए निकलते हैं। मंगलवार को जैसे ही घर से निकले, पहले से घात लगाए स्कूटी सवार बदमाशों ने उन पर गोलियां बरसा दीं। दोनों आरोपियों ने हेलमेट लगाया हुआ था।
पुलिस ने मेन रोड और गली में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। आसपास के लोगों ने शहाबुद्दीन के पोतों पर ही गोली चलाने का आरोप लगाया है। पुलिस परिवार के अलावा पड़ोसी व बाकी रिश्तेदारों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। वारदात के बाद से शहाबुद्दीन का बेटा व पोते अपना घर बंद करके फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।