सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Chhath: After the festival of lights, preparations are underway for the grand festival of sun worship

Delhi: दीपों के त्योहार के बाद अब सूर्य उपासना के महापर्व की तैयारी, 1000 से अधिक स्थानों पर होगा छठ का आयोजन

अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Wed, 22 Oct 2025 06:53 AM IST
विज्ञापन
सार

मंत्री कपिल मिश्रा ने मंगलवार को भाजपा के पूर्वांचल प्रकोष्ठ के साथ बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली में इस वर्ष लगभग 1000 से अधिक स्थानों पर छठ महापर्व का आयोजन होगा।

Chhath: After the festival of lights, preparations are underway for the grand festival of sun worship
Chhath Puja 2025 - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर राजधानी के विकास, यमुना निर्मलीकरण अभियान और छठ पूजा 2025 की तैयारियों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली सरकार यमुना को स्वच्छ और जीवनदायिनी बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है।     

Trending Videos


इसके तहत सीवेज ट्रीटमेंट प्लांटों की क्षमता बढ़ाई जा रही है, ड्रेनों और उद्योगों से निकलने वाले अपशिष्ट जल पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। यमुना के तटों पर हरित पट्टी और पार्क विकसित किए जा रहे हैं और अवैध अपशिष्ट फेंकने पर रोक लगाई जा रही है। सीएम ने छठ पूजा के लिए व्यापक तैयारियों का हवाला दिया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


यमुना घाटों और अन्य प्रमुख स्थानों पर विशेष छठ घाट बनाए जा रहे हैं, जहां श्रद्धालुओं के लिए प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छता, पेयजल, सुरक्षा, चिकित्सा सुविधा और मोबाइल शौचालय सुनिश्चित किए जा रहे हैं। अधिकारी लगातार घाटों की सफाई और जल गुणवत्ता की निगरानी कर रहे हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। 

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को राजधानी में चल रही विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी। दिल्ली सरकार परिवहन, शिक्षा, जल आपूर्ति और शहरी पुनर्विकास के क्षेत्र में तेजी से काम कर रही है। नए फ्लाईओवर, अंडरपास और सड़क कनेक्टिविटी परियोजनाओं से यातायात में सुधार हो रहा है। साथ ही नई स्वास्थ्य सुविधाओं और आयुष्मान आरोग्य केंद्रों के विस्तार से नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सेवा मिल रही है।

यमुना के विभिन्न घाटों पर दोनों ओर होगी छठ पूजा
दिल्ली सरकार ने यमुना नदी के विभिन्न घाटों पर दोनों ओर छठ महापर्व की तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रशासन ने घाटों की मिट्टी समतल करने, पानी भरने और साफ-सफाई के काम में तेजी ला दी है। आईटीओ, कालिंदी कुंज, मयूर विहार, वजीराबाद, सोनिया विहार, उस्मानपुर और गीता कॉलोनी जैसे प्रमुख घाटों पर अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं।  

कुछ जगहों पर पूजा के लिए अस्थायी मार्ग बनाए जा रहे हैं। यमुना का जल स्तर जहां कम है, वहां तक पानी पहुंचाने की कवायद शुरू कर दी गई है। दिल्ली सरकार के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग और नगर निगम की टीमें काम कर रही हैं। इन विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि पूजा से पहले सभी घाटों की सफाई, कीचड़ हटाने और लाइटिंग की व्यवस्था पूरी कर ली जाए। पूर्वांचल समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि इस बार सरकार की सक्रियता देखकर श्रद्धालुओं में खुशी है।

‘हजार से अधिक स्थानों पर छठ महापर्व का आयोजन’ 
दिल्ली सरकार ने छठ पूजा को भव्य और सुरक्षित मनाने के लिए व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। कला, संस्कृति एवं भाषा विभाग के तहत सभी छठ घाटों पर स्वच्छता, सुरक्षा और सांस्कृतिक गतिविधियों को लेकर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।   

मंत्री कपिल मिश्रा ने मंगलवार को भाजपा के पूर्वांचल प्रकोष्ठ के साथ बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली में इस वर्ष लगभग 1000 से अधिक स्थानों पर छठ महापर्व का आयोजन होगा। सभी घाटों पर पूर्वांचल की लोक संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देने के लिए कलाकारों द्वारा लोकगीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की जाएंगी। स्वच्छता के लिए सिंगल विंडो क्लियरेंस सिस्टम लागू किया गया है। एमसीडी और एनडीएमसी के माध्यम से सभी घाटों की नियमित सफाई और धुलाई की जाएगी। इसके अलावा मोबाइल टॉयलेट, एम्बुलेंस, फायर सेफ्टी और बैरिकेडिंग की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed