'गवाहों को मारना चाहता था': मुठभेड़ में बदमाश घायल, हत्या के मामले में थी तलाश: पुलिस इंस्पेक्टर को लगी गोली
दिल्ली के द्वारका जिले में मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पकड़ा गया है। मुठभेड़ के दौरान एंटी नारकोटिक्स के इंस्पेक्टर सुभाष चंद घायल हो गए हैं। पकड़े गए आरोपी की पहचान हो गई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

विस्तार
द्वारका जिला के सेक्टर-3 इलाके में मंगलवार रात हत्या के मामले में फरार चल रहे बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। बदमाश ने टीम को देखते ही गोली चला दी। गोली एंटी नारकोटिक्स सेल के इंस्पेक्टर सुभाष चंद के हाथ में जा लगी। पुलिस की ओर चलाई गई गोली बदमाश की टांग में लगी। बाद में उसे काबू कर लिया गया।

पकड़े गए बदमाश की पहचान गांव जैठरा, एटा, यूपी निवासी ऋषभ उर्फ ऋतिक उर्फ डांसर के रूप में हुई है। घायल बदमाश को इंदिरा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। वहीं इंस्पेक्टर सुभाष को वेंकटेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका इलाज जारी है।
द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि 17 अगस्त की रात को बदमाशों ने बिंदापुर इलाके में कुलदीप नामक युवक को चाकू मार दिए थे। गंभीर इलाल में कुलदीप को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान कुलदीप ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की।
इस बीच एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना मिली कि ऋषभ सेक्टर-3 में आने वाला है। फौरन मौके पर ट्रैप लगा दिया गया। इस बीच आरोपी वहां पहुंचा। पुलिस टीम ने उसे सरेंडर करने के लिए कहा तो आरोपी ने गोली चला दी। एक गोली इंस्पेक्टर सुभाष के हाथ में लगी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश भी घायल हो गया। बाद में उसे काबू कर लिया गया।