सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Delhi Chhath Puja 2025: Ban on Yamuna Ghats Lifted, CM Rekha Gupta Announces 17 Model Chhath Sites Across City

Delhi: 'यमुना पर छठ की पूजा से प्रतिबंध हमारी सरकार ने हटाया', सीएम बोलीं- पिछली सरकार में लगे मुकदमे हटेंगे

एएनआई, दिल्ली Published by: शाहरुख खान Updated Wed, 22 Oct 2025 01:02 PM IST
विज्ञापन
सार

Chhath Puja In Delhi: राजधानी दिल्ली में इस बार छठ महापर्व को मनाने की जोरों पर तैयारी सरकार की ओर से चल रही है। इस बार सरकार ने साफ कहा कि यमुना नदी के घाटों पर छठ पूजा होगी। इसके अलावा लगभग 17 पॉइंट्स पर सरकार द्वारा मॉडल छठ घाट बनाए जा रहे हैं।

Delhi Chhath Puja 2025: Ban on Yamuna Ghats Lifted, CM Rekha Gupta Announces 17 Model Chhath Sites Across City
रेखा गुप्ता, दिल्ली की मुख्यमंत्री - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छठ पूजा को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तैयारियों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि "वर्षों से यमुना पर छठ की पूजा सरकार द्वारा बंद कर दी गई थी जिस प्रतिबंध को इस बार हमारी सरकार ने हटाया है। लगभग 17 पॉइंट्स पर सरकार द्वारा मॉडल छठ घाट बनाए जा रहे हैं। दिल्ली में 1000 से अधिक छठ कार्यक्रमों के लिए आवेदन आ चुके हैं। इस सब में सारी व्यवस्थाएं सरकार की तरफ से दी जाएंगी। हर जिले में कम से कम एक मॉडल छठ घाट जरूर बनाया जाएगा।"
Trending Videos


इस वर्ष, शहर में छठ पूजा स्थलों की संख्या पिछले वर्षों की तुलना में काफी बढ़ने की उम्मीद है। पिछले वर्ष, केवल 929 स्थानों पर छठ कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। लेकिन आज तक, हमें छठ पूजा मनाने के लिए समितियों से 1000 से ज़्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं। यमुना नदी पर हमारे द्वारा बनाए जाने वाले 17 घाटों के अलावा, सरकार इन सभी 1000 घाटों, या समय सीमा तक जितने भी घाट बनेंगे, उनके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं प्रदान करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

इसमें टेंट, बिजली, स्वच्छता और शौचालय शामिल हैं। प्रत्येक जिले और उप-जिले में कम से कम एक आदर्श छठ घाट बनाया जाएगा। भव्य स्वागत द्वार बनाए जाएंगे। छठ व्रतियों के लिए पूरी दिल्ली में जगह-जगह पर विशेष प्रबंध किए गए हैं। उन पर पुष्प वर्षा की जाएगी और उनका स्वागत किया जाएगा। समग्र धार्मिक माहौल को ध्यान में रखते हुए भोजपुरी और मैथिली भाषाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
 

छठ पूजा की तैयारियों पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है कि हमारे श्रद्धालु स्वच्छ जल में खड़े होकर पूजा-अर्चना करें। सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि इस त्योहार के सभी कार्यक्रम बिना किसी बाधा के संपन्न हों। 

आज से एक विशेष स्वच्छता अभियान शुरू होगा, जिसमें हमारे सभी जनप्रतिनिधि - सांसद, विधायक और पार्षद अपने-अपने क्षेत्रों में उन सभी घाटों पर जाएंगे जहां छठ पूजा होनी है और विशेष स्वच्छता अभियान चलाएंगे। 

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता कहती हैं कि 2021 में दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक अवज्ञा के लिए धारा 188 आईपीसी के तहत यमुना नदी पर छठ मनाने गए कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। पिछली सरकारों द्वारा जो भी एफआईआर या मामले दर्ज किए गए थे, हम अपनी सरकार के तहत उन सभी शिकायतों को वापस लेंगे, और हम उन सभी मामलों को वापस लेंगे। 
 

राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता पर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता कहती हैं, "हम सभी ने आंकड़े देखे हैं। अगर हम दिवाली के अगले दिन के आंकड़ों (AQI) की तुलना पिछली सरकारों से करें, तो संख्या में कमी आई है। हालांकि पटाखे फोड़ने की अनुमति दी गई थी, लेकिन दिवाली और अगले दिन के बीच का अंतर (AQI) कम हुआ है, जो प्रदूषण में कमी का संकेत है। सरकार दिल्ली के लिए जो भी संभव है, कर रही है..."

हमारे छह महीने और दूसरी सरकारों के 25 साल बराबर हैं: मजिंदर सिंह सिरसा
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली मंत्री मजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि छठ पूजा के दौरान पिछले कई साल से हमारे परिवारों को वंचित रखा गया। उसके लिए हमारी मुख्यमंत्री ने अनुमति दी है। यह वही यमुना नदी है, जिसे गंदगी का ढेर बना दिया गया था। हर बार कहा जाता था कि आगामी पांच साल हमें दे दीजिए। रेखा गुप्ता ने भी कहा कि मुझे पांच साल दीजिए। उनके कार्यकाल के छह महीने और दूसरी सरकारों के 25 साल बराबर हैं। ये सफाई अभियान पूरी दिल्ली में चल रहा है न केवल यमुना नदी के किनारे। सब जगहों पर बहुत सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का इंतजाम किया गया।

आगे कहा कि यह छठ पूजा उतनी ही भव्य होगी। जितनी भव्य इस बार दीपावली थी। पता चलना चाहिए कि 27 साल बाद भाजपा की सरकार आने पर कितनी भव्य छठ पूजा का आयोजन हो रहा है। सरकार के लिए एक मौका है छठ मैया की पूजा में अपने आप को समर्पित करने का। मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि आज सभी विधायक, पार्षद, मंत्री और सांसद सड़कों पर हैं। मकसद है कि जहां-जहां पर छठ पूजा का आयोजन होना है वहां का निरीक्षण करके वहां की सफाई करनी है।

ये भी पढ़ें: Delhi: दीपों के त्योहार के बाद अब सूर्य उपासना के महापर्व की तैयारी, 1000 से अधिक स्थानों पर होगा छठ का आयोजन

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed