{"_id":"68f88bf74afc389dc901501c","slug":"driver-slits-throat-of-a-transporter-five-year-old-son-and-kills-him-in-delhi-2025-10-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"मासूम के कत्ल में बर्बरता की हदें पार: चाकू से काटा गला...ईंट से कुचला सिर, ट्रांसपोर्टर के बेटे को इसलिए मारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मासूम के कत्ल में बर्बरता की हदें पार: चाकू से काटा गला...ईंट से कुचला सिर, ट्रांसपोर्टर के बेटे को इसलिए मारा
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Wed, 22 Oct 2025 02:06 PM IST
विज्ञापन
सार
दिल्ली के नरेला में चालक ने ट्रांसपोर्टर के पांच साल के बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी। बच्चे के गले को चाकू से रेता गया था। साथ ही ईंट से उसके सिर को कुचला गया था। उसके पेट में चाकू के घाव थे।

murder in delhi
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली के नरेला के सन्नोठ गांव में ट्रांसपोर्टर के पांच साल के बेटे की उसके चालक ने गला रेतकर हत्या कर दी। मृतक की शिनाख्त तेजस के रूप में हुई है। बच्चे का शव चालक के कमरे से मिला है। घटना के बाद से आरोपी कार चालक भागा हुआ है।
पुलिस ने छानबीन करने के बाद हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और चालक की तलाश कर रही है। बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि मंगलवार दोपहर 3.30 बजे नरेला थाना पुलिस को न्यू सन्नोठ कॉलोनी में रहने वाले ट्रांसपोर्टर संजीव चौधरी ने अपने पांच साल के बेटे को अगवा होने की शिकायत की।
उन्होंने बताया कि वह ट्रांसपोर्टर हैं और उनके पास सात-आठ चैंपियन गाड़ियां हैं। उन्होंने बताया कि उनका पांच साल का बेटा तेजस घर के बाहर खेल रहा था और अचानक लापता हो गया। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की।

Trending Videos
पुलिस ने छानबीन करने के बाद हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और चालक की तलाश कर रही है। बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि मंगलवार दोपहर 3.30 बजे नरेला थाना पुलिस को न्यू सन्नोठ कॉलोनी में रहने वाले ट्रांसपोर्टर संजीव चौधरी ने अपने पांच साल के बेटे को अगवा होने की शिकायत की।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि वह ट्रांसपोर्टर हैं और उनके पास सात-आठ चैंपियन गाड़ियां हैं। उन्होंने बताया कि उनका पांच साल का बेटा तेजस घर के बाहर खेल रहा था और अचानक लापता हो गया। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की।
बच्चे के गले को चाकू से रेता
पुलिस को पता चला कि बच्चे को उसके चालक नीटू के साथ उसके घर की ओर जाते हुए देखा गया था। नीटू ट्रांसपोर्टर के घर से कुछ दूरी पर रहता था। पुलिस की टीम उसके घर पर पहुंची। कमरे में बच्चे का लहूलुहान शव पड़ा था। बच्चे के गले को चाकू से रेता गया था।
पुलिस को पता चला कि बच्चे को उसके चालक नीटू के साथ उसके घर की ओर जाते हुए देखा गया था। नीटू ट्रांसपोर्टर के घर से कुछ दूरी पर रहता था। पुलिस की टीम उसके घर पर पहुंची। कमरे में बच्चे का लहूलुहान शव पड़ा था। बच्चे के गले को चाकू से रेता गया था।
साथ ही ईंट से उसके सिर को कुचला गया था। उसके पेट में चाकू के घाव थे। पुलिस ने मौके पर क्राइम और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर छानबीन की और वहां से कई साक्ष्य हासिल किए। उसके बाद पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थप्पड़ मारे जाने से था नाराज
परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि तेजस दोपहर में घर के सामने खेलते हुए गायब हो गया था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि दिवाली के दिन शराब के नशे में नीटू और उनके दूसरे चालक वसीम के बीच झगड़ा हो गया था। नीटू ने वसीम की पिटाई कर दी। वसीम ने इसकी शिकायत अपने मालिक से की।
परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि तेजस दोपहर में घर के सामने खेलते हुए गायब हो गया था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि दिवाली के दिन शराब के नशे में नीटू और उनके दूसरे चालक वसीम के बीच झगड़ा हो गया था। नीटू ने वसीम की पिटाई कर दी। वसीम ने इसकी शिकायत अपने मालिक से की।
इस बात की जानकारी मिलने पर ट्रांसपोर्टर ने दोनों को धमकाया और नीटू को दो चार थप्पड़ मारे। आशंका है कि धमकाने और थप्पड़ मारे जाने से नाराज होकर नीटू से वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश में दबिश दे रही है।