{"_id":"6932d455c2f908f8000e4ffe","slug":"fdsgd-gurgaon-news-c-25-1-mwt1001-108146-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: ग्रीन बेल्ट से हटाए गए अवैध कब्जे, खोरीकला की अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: ग्रीन बेल्ट से हटाए गए अवैध कब्जे, खोरीकला की अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर
विज्ञापन
विज्ञापन
भेदभाव के आरोपों के बीच प्रशासन ने दी सफाई
संवाद न्यूज एजेंसी
नूंह। शुक्रवार को जिला नगर योजनाकार विभाग ने खोरी कला और खाखरी क्षेत्र में दो अवैध कॉलोनियों और ग्रीन बेल्ट में संचालित ढाबों को ध्वस्त कर दिया। राजस्व एस्टेट खोरी कला, तहसील तावड़ू में नियंत्रित क्षेत्र के भीतर लगभग 12 एकड़ में फैल चुकी अवैध कॉलोनियों को जमींदोज़ किया गया। इसके अलावा तावड़ू- सोहना शेड्यूल्ड रोड की हरित पट्टी में बनाए गए आठ ढाबों, कियोस्क और दुकानों को भी हटाया गया। कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में डीटीपी नूंह बिनेश कुमार मौजूद रहे ।
पहली कार्रवाई खोरी कला पुलिस चौकी के सामने विकसित की जा रही करीब छह एकड़ की कॉलोनी में की गई, जहां चार निर्माणाधीन भवन, चार बाउंड्री वॉल, पांच डीपीसी और पूरा रोड नेटवर्क तोड़ दिया गया। इसके बाद टीम राजस्थान सीमा के निकट दूसरी कॉलोनी पर पहुंची, जहां छह एकड़ में बनाई जा रही अवैध बस्ती में पांच निर्माणाधीन भवन छत स्तर तक, एक अधनिर्मित ढांचा, चार बाउंड्री वॉल और दस डीपीसी को ध्वस्त किया गया। इसके पश्चात टीम ने इधर ही दूसरे क्षेत्र में तावड़ू–सोहना मुख्य मार्ग की प्रतिबंधित ग्रीन बेल्ट में संचालित आठ अवैध ढाबों और दुकानों पर कार्रवाई करते हुए सभी ढांचों को हटा दिया।
एकतरफा कार्रवाई का आरोप :
इस कार्रवाई को लेकर एक पक्ष के स्थानीय लोगों में नाराज़गी देखी गई। लोगों का कहना है कि जब क्षेत्र में बिजली, पानी और अन्य सरकारी सुविधाएं उपलब्ध हैं तो फिर इन कॉलोनियों को अवैध कैसे माना जा रहा है। कई निवासियों ने आरोप लगाया कि प्रशासन की यह कार्रवाई एकतरफा है और एक खास समुदाय के लोगों को ही निशाना बनाया गया है, जबकि दूसरे समुदाय के लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय निवासी आजाद अली, बीर सिंह, हसन मोहम्मद आदि ने इसे पक्षपातपूर्ण बताते हुए कहा कि पहले सुविधाएं देकर बसने को प्रोत्साहित किया गया और अब अचानक बुलडोज़र चला दिया गया।
कार्रवाई पूरी तरह नियमों व कानून के अनुसार की गई है और किसी भी व्यक्ति या समुदाय के साथ भेदभाव नहीं किया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी संबंधित लोगों को कार्रवाई से पहले नोटिस जारी किए गए थे और विभाग ने पूरी निष्पक्षता के साथ अपना कर्तव्य निभाया है। - बिनेश कुमार,डीटीपी नूंह
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
नूंह। शुक्रवार को जिला नगर योजनाकार विभाग ने खोरी कला और खाखरी क्षेत्र में दो अवैध कॉलोनियों और ग्रीन बेल्ट में संचालित ढाबों को ध्वस्त कर दिया। राजस्व एस्टेट खोरी कला, तहसील तावड़ू में नियंत्रित क्षेत्र के भीतर लगभग 12 एकड़ में फैल चुकी अवैध कॉलोनियों को जमींदोज़ किया गया। इसके अलावा तावड़ू- सोहना शेड्यूल्ड रोड की हरित पट्टी में बनाए गए आठ ढाबों, कियोस्क और दुकानों को भी हटाया गया। कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में डीटीपी नूंह बिनेश कुमार मौजूद रहे ।
पहली कार्रवाई खोरी कला पुलिस चौकी के सामने विकसित की जा रही करीब छह एकड़ की कॉलोनी में की गई, जहां चार निर्माणाधीन भवन, चार बाउंड्री वॉल, पांच डीपीसी और पूरा रोड नेटवर्क तोड़ दिया गया। इसके बाद टीम राजस्थान सीमा के निकट दूसरी कॉलोनी पर पहुंची, जहां छह एकड़ में बनाई जा रही अवैध बस्ती में पांच निर्माणाधीन भवन छत स्तर तक, एक अधनिर्मित ढांचा, चार बाउंड्री वॉल और दस डीपीसी को ध्वस्त किया गया। इसके पश्चात टीम ने इधर ही दूसरे क्षेत्र में तावड़ू–सोहना मुख्य मार्ग की प्रतिबंधित ग्रीन बेल्ट में संचालित आठ अवैध ढाबों और दुकानों पर कार्रवाई करते हुए सभी ढांचों को हटा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
एकतरफा कार्रवाई का आरोप :
इस कार्रवाई को लेकर एक पक्ष के स्थानीय लोगों में नाराज़गी देखी गई। लोगों का कहना है कि जब क्षेत्र में बिजली, पानी और अन्य सरकारी सुविधाएं उपलब्ध हैं तो फिर इन कॉलोनियों को अवैध कैसे माना जा रहा है। कई निवासियों ने आरोप लगाया कि प्रशासन की यह कार्रवाई एकतरफा है और एक खास समुदाय के लोगों को ही निशाना बनाया गया है, जबकि दूसरे समुदाय के लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय निवासी आजाद अली, बीर सिंह, हसन मोहम्मद आदि ने इसे पक्षपातपूर्ण बताते हुए कहा कि पहले सुविधाएं देकर बसने को प्रोत्साहित किया गया और अब अचानक बुलडोज़र चला दिया गया।
कार्रवाई पूरी तरह नियमों व कानून के अनुसार की गई है और किसी भी व्यक्ति या समुदाय के साथ भेदभाव नहीं किया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी संबंधित लोगों को कार्रवाई से पहले नोटिस जारी किए गए थे और विभाग ने पूरी निष्पक्षता के साथ अपना कर्तव्य निभाया है। - बिनेश कुमार,डीटीपी नूंह