{"_id":"6948492ea5adb5c52e0f019e","slug":"four-people-including-two-women-have-been-arrested-in-connection-with-the-flat-occupation-case-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-75048-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: फ्लैट पर कब्जा करने के मामले में दो महिलाओं सहित चार गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: फ्लैट पर कब्जा करने के मामले में दो महिलाओं सहित चार गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित के साथ मारपीट करने के साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। सेक्टर-4 की पुलिस ने फ्लैट का ताला तोड़कर सामान बाहर फेंकने और फ्लैट पर कब्जा करने वाली दो महिलाओं सहित चार आरोपी 20 दिसंबर को सेक्टर-4 से गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों ने पीड़ित के साथ मारपीट करने के साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी।
आरोपियों की पहचान दौलताबाद गांव निवासी सार्थक बोड़वाल और लक्ष्मण विहार फेज-2 निवासी रोहित, लक्ष्मी व रितु के रूप में हुई है। पुलिस की जांच और आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि मामले में शिकायतकर्ता के साथ जिस फ्लैट को लेकर झगड़ा हुआ है, उस फ्लैट को रोहित ने वर्ष 2021 में 15 लाख रुपये देकर खरीदा था। उसके पास फ्लैट का अग्रीमेंट भी है लेकिन रजिस्ट्री बंद होने के कारण वह इस फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं करा पाया था। वहीं, शिकायतकर्ता ने भी इसी फ्लैट को वर्ष 2024 में एक अन्य व्यक्ति से खरीदा और फ्लैट की रजिस्ट्री भी कराई गई।
मामले में शिकायतकर्ता के पास सभी वैध दस्तावेज हैं और आरोपियों के साथ किसी अन्य व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी की गई है लेकिन आरोपी रोहित ने अपनी मां लक्ष्मी, बहन रितु, साथी सार्थक बोड़वाल सहित अन्य साथियों के साथ मिलकर 20 दिसंबर को फ्लैट का ताला तोड़कर सामान बाहर फेंक दिया था और जान से मारने की धमकी भी दी थी। शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सेक्टर-9 में धारा 115, 190, 191(2), 324(4), 329(4), 333 बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि दोनों आरोपी महिलाओं को मामले की जांच में शामिल किया गया है। वहीं, आरोपी रोहित व सार्थक को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई के लिए दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। सेक्टर-4 की पुलिस ने फ्लैट का ताला तोड़कर सामान बाहर फेंकने और फ्लैट पर कब्जा करने वाली दो महिलाओं सहित चार आरोपी 20 दिसंबर को सेक्टर-4 से गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों ने पीड़ित के साथ मारपीट करने के साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी।
आरोपियों की पहचान दौलताबाद गांव निवासी सार्थक बोड़वाल और लक्ष्मण विहार फेज-2 निवासी रोहित, लक्ष्मी व रितु के रूप में हुई है। पुलिस की जांच और आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि मामले में शिकायतकर्ता के साथ जिस फ्लैट को लेकर झगड़ा हुआ है, उस फ्लैट को रोहित ने वर्ष 2021 में 15 लाख रुपये देकर खरीदा था। उसके पास फ्लैट का अग्रीमेंट भी है लेकिन रजिस्ट्री बंद होने के कारण वह इस फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं करा पाया था। वहीं, शिकायतकर्ता ने भी इसी फ्लैट को वर्ष 2024 में एक अन्य व्यक्ति से खरीदा और फ्लैट की रजिस्ट्री भी कराई गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामले में शिकायतकर्ता के पास सभी वैध दस्तावेज हैं और आरोपियों के साथ किसी अन्य व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी की गई है लेकिन आरोपी रोहित ने अपनी मां लक्ष्मी, बहन रितु, साथी सार्थक बोड़वाल सहित अन्य साथियों के साथ मिलकर 20 दिसंबर को फ्लैट का ताला तोड़कर सामान बाहर फेंक दिया था और जान से मारने की धमकी भी दी थी। शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सेक्टर-9 में धारा 115, 190, 191(2), 324(4), 329(4), 333 बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि दोनों आरोपी महिलाओं को मामले की जांच में शामिल किया गया है। वहीं, आरोपी रोहित व सार्थक को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई के लिए दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा।