Manesar: मारुति प्लांट में देश की सबसे बड़ी इन प्लांट रेलवे साइडिंग का संचालन शुरू, CM सैनी ने किया उद्घाटन
इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह परियोजना देश के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि अभी तक कुल 823 रेलवे ट्रैक हरियाणा में बिछाए गए हैं।
विस्तार
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को मानेसर स्थित मारुति सुजुकी लिमिटेड में भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल इन प्लांट रेलवे साइडिंग का हरी झंडी दिखाकर उद्धाटन किया। पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत पंजीकृत मानेसर रेलवे साइडिंग को हरियाणा के सेानीपत से पलवल के बीच 126 किमी लंबे हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर के हिस्से के रूप में तैयार किया गया है।
इस रेलवे लाइन की सहायता से मारुति साल भर में अपनी 4.5 लाख गाड़ियों को गंतव्य तक पहुंचा सकेगी। इस परियोजना को संयुक्त उद्यम कंपनी हरियाणा आर्बिटल रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा चलाया जाएगा। मारुति ने भीतरी यार्ड के विकास में 127 करोड़ रुपया खर्च किया है। कंपनी 325 करोड़ रुपये खर्च करने की जिम्मेदारी ली है। इस पूरी परियोजना में 452 करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं।
मारुति के भीतर 46 एकड़ में फैली रेलवे साइडिंग पूरी तरह विद्युतिकृत कॉरिडोर है। कंपनी में रेलवे ट्रैक की लंबाई 8.2 किमी है। 126 किमी लंबा एचओआरसी सोनीपत को खरखौंदा, पातली, मानेसर और सोहना के रास्ते पलवल को जोड़ता है। फिलहाल 5.7 किमी का ट्रैक से पातली रेलवे स्टेशन को मानेसर के प्लांट से जोड़ा गया है।
कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय रेल, सूचना प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुनियोजित तरीके से रेलवे का विकास करवाया है। यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा है। पिछले एक साल में जनरल के 1200 से ज्यादा कोच बढ़ाए गए हैं। पैसेंजर गाड़ियों को सुविधा संपन्न किए जाने का एक नया फैसला किया गया है। इसके तहत कम दूरी के लिए 100 मेन लाइन ईएमयू बनाई जाएगी। नई मेन लाइन ईएमयू 16 और 20 कोच की बनाई जाएगी। इससे कम दूरी के यात्रियों को लाभ होगा।
इसके लिए तेलंगाना के वारंगल में एक नई फैक्ट्री बनाई गई है। 50 नई नमो भारत ट्रेन शुरू की जाएगी।इस तरह 150 नई पैंसजर गाड़ियों से लोगों को सुविधाएं मिलेगी। उन्होंने कहा कि 130 अमृत भारत स्टेशन तैयार किए जा रहे हैं। सात पहले बनकर तैयार हुए थे अब 130 नए तैयार हुए हैं। दिसंबर तक 100 अमृत भारत स्टेशन बनेंगे। अगले साल तक 500 अमृत भारत स्टेशन तैयार होंगे। रेल मंत्री ने दिल्ली कैंट और गुरुग्राम स्टेशन के विकास कार्य पर संतोष जताया।
इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह परियोजना देश के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि अभी तक कुल 823 रेलवे ट्रैक हरियाणा में बिछाए गए हैं। 11826 करोड़ लागत से हरियाणा में रेलवे का विकास किया जाना है। 2025-26 के केंद्रीय बजट में हरियाणा में रेलवे के विकास के लिए 3416 करोड़ रुपया दिया गया है। जबकि 2009 से 2014 तक 115 करोड़ रुपये ही हरियाणा में रेलवे के विकास के लिए दिया गया था। यह हरियाणा की विकास धारा है,जो हरियाणा के स्वर्णिम विकास का शुभारंभ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने में यह प्लांट मील का पत्थर साबित होगा।
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के एमडीऔर सीइओ हिसाशी ताकेउची ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के अनुरूप कंपनी की दूसरी इन प्लांट रेलवे साइडिंग फैसिलिटी इसकी ग्रीन लॉजिस्टिक यात्रा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि साबित होगी। यह साइडिंग 175000 टन कार्बन उत्सर्जन को घटाने, और पूरी क्षमता पर सालाना 60 मिलियन लीटर ईधन बचाने के साथ सड़कों पर ट्रैफिक को भी कम करने में सक्षम होगी।
कार्यक्रम में हरियाणा के उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह, गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा, आईएएस विजेंद्र कुमार, उत्तर रेलवे के जीएम अशोक कुमार वर्मा समेत एचओआरडीसी के कार्यवाहक एमडी नरेंद्र डी छूंबर,मारुति केअधिकारी एसडी छाबड़ा समेत प्रशासन और मारुति के कई शीर्ष अधिकारी मौजूद थे।