{"_id":"68ffc8821bc3a0a70707a99e","slug":"second-accused-in-youths-murder-case-arrested-from-badaun-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-70698-2025-10-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: युवक की हत्या के मामले में दूसरा आरोपी बदायूं से पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: युवक की हत्या के मामले में दूसरा आरोपी बदायूं से पकड़ा
विज्ञापन
विज्ञापन
उद्योग विहार थाना क्षेत्र में 17 अक्तूबर की रात को हुआ था झगड़ा
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। उद्योग विहार थाना क्षेत्र में 17 अक्तूबर की रात को शराब पीने को लेकर हुए झगड़े में पीटकर की गई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को उत्तर प्रदेश के बदायूं से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बदायूं के टिकाई पुकता गांव निवासी आकाश के रूप में हुई है। आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी आकाश को अदालत में पेश किया जाएगा।
आरोपी आकाश ने पूछताछ में बताया कि विकास कुमार (मृतक) और उसके जीजा टीटू की आपस में कहासुनी हो गई थी। इसी के चलते 17 अक्तूबर की रात को उसने अपने जीजा टीटू व अन्य साथियों के साथ मिलकर विकास कुमार पर लाठी-डंडों से वार करके हत्या कर दी। आरोपी आकाश का आपराधिक रिकॉर्ड जांचने पर पता चला कि उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश के बदायूं में शस्त्र अधिनियम के तहत एक मामला पहले भी दर्ज है। विकास कुमार की हत्या के मामले में पुलिस अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।
मृतक युवक की पहचान बिहार के खगड़िया निवासी विकास कुमार (30 वर्ष) के रूप में हुई थी। पुलिस की जांच में सामने आया कि 17 अक्तूबर की रात को विकास कुमार (मृतक) अपने दोस्त अनिल कुमार की चाय की दुकान पर मौजूद था। इसी दौरान दुकान पर टीटू नाम का एक जानकार वहां आया और विकास कुमार को शराब पीने के बारे में कहने लगा। इसी दौरान रुपयों को लेकर उन दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विकास कुमार ने टीटू को धक्का देकर वहां से जाने के लिए कहा दिया। इसके बाद टीटू चला गया। रात करीब 2.30 बजे टीटू अपने साले आकाश व अन्य दो युवकों को लेकर वापस आया। टीटू व उसके साले आकाश सहित अन्य युवकों ने विकास कुमार पर लाठी-डंडो व ईंटों से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जब घायल विकास को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
जांच अधिकारी राजेश ने बताया कि युवक की हत्या के मामले में दूसरे आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जाएगी और अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी ली जाएगी। मामले में संलिप्त अन्य आरोपी भी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे।
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। उद्योग विहार थाना क्षेत्र में 17 अक्तूबर की रात को शराब पीने को लेकर हुए झगड़े में पीटकर की गई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को उत्तर प्रदेश के बदायूं से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बदायूं के टिकाई पुकता गांव निवासी आकाश के रूप में हुई है। आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी आकाश को अदालत में पेश किया जाएगा।
आरोपी आकाश ने पूछताछ में बताया कि विकास कुमार (मृतक) और उसके जीजा टीटू की आपस में कहासुनी हो गई थी। इसी के चलते 17 अक्तूबर की रात को उसने अपने जीजा टीटू व अन्य साथियों के साथ मिलकर विकास कुमार पर लाठी-डंडों से वार करके हत्या कर दी। आरोपी आकाश का आपराधिक रिकॉर्ड जांचने पर पता चला कि उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश के बदायूं में शस्त्र अधिनियम के तहत एक मामला पहले भी दर्ज है। विकास कुमार की हत्या के मामले में पुलिस अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतक युवक की पहचान बिहार के खगड़िया निवासी विकास कुमार (30 वर्ष) के रूप में हुई थी। पुलिस की जांच में सामने आया कि 17 अक्तूबर की रात को विकास कुमार (मृतक) अपने दोस्त अनिल कुमार की चाय की दुकान पर मौजूद था। इसी दौरान दुकान पर टीटू नाम का एक जानकार वहां आया और विकास कुमार को शराब पीने के बारे में कहने लगा। इसी दौरान रुपयों को लेकर उन दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विकास कुमार ने टीटू को धक्का देकर वहां से जाने के लिए कहा दिया। इसके बाद टीटू चला गया। रात करीब 2.30 बजे टीटू अपने साले आकाश व अन्य दो युवकों को लेकर वापस आया। टीटू व उसके साले आकाश सहित अन्य युवकों ने विकास कुमार पर लाठी-डंडो व ईंटों से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जब घायल विकास को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
जांच अधिकारी राजेश ने बताया कि युवक की हत्या के मामले में दूसरे आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जाएगी और अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी ली जाएगी। मामले में संलिप्त अन्य आरोपी भी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे।