{"_id":"68ffc8e71f12086b56009142","slug":"teachers-will-be-given-training-in-english-and-sanskrit-from-tomorrow-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-70660-2025-10-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: शिक्षकों को कल से अंग्रेजी और संस्कृत भाषा में दिया जाएगा प्रशिक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: शिक्षकों को कल से अंग्रेजी और संस्कृत भाषा में दिया जाएगा प्रशिक्षण
विज्ञापन
विज्ञापन
विद्यार्थियों के साथ संवाद को और प्रभावी बनाना है प्रशिक्षण का उद्देश्य
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में अब शिक्षकों को कल से अंग्रेजी और संस्कृत भाषा में संवाद प्रशिक्षण दिया जाएगा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण हरियाणा ने दूसरे चरण के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। यह प्रशिक्षण शिक्षकों को 31 अक्तूबर तक एससीईआरटी में दिया जाएगा।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों की भाषा दक्षता को बढ़ावा देना और विद्यार्थियों के साथ संवाद को और प्रभावी बनाना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को बोलचाल, लेखन उच्चारण और भाषा प्रयोग की बारीकियों की जानकारी दी जाएगी। इसके माध्यम से शिक्षक न केवल अपनी शिक्षण विधि को बेहतर बनाएंगे बल्कि कक्षा में विद्यार्थियों के साथ संवाद और भागीदारी को भी रोचक बना पाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रशिक्षण में विशेषज्ञ शिक्षकों और भाषा प्रशिक्षकों की भी मदद ली जाएगी। साथ ही शिक्षकों को तकनीकी माध्यमों से भी प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा ताकि वे आधुनिक शिक्षा पद्धतियों के अनुरूप को तैयार कर सकें। इसके अलावा शिक्षकों को संवाद कला के साथ साथ विद्यार्थियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण और नई शिक्षण तकनीकों की जानकारी भी दी जाएगी।