{"_id":"68ffc8119fec070f200cc2f9","slug":"the-accused-who-provided-the-pistol-was-arrested-from-jaunpur-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-70647-2025-10-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: कट्टा उपलब्ध कराने वाला आरोपी जौनपुर से गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: कट्टा उपलब्ध कराने वाला आरोपी जौनपुर से गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
युवती को गोली मारने का मामला
विपिन को 13 हजार रुपये में कट्टा कराया था उपलब्ध
विपिन का रिमांड हुआ पूरा, दोनों आरोपी भेजे गए जेल
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। डूंडाहेड़ा में युवती को गोली मारने के मामले में पुलिस ने आरोपी विपिन को कट्टा उपलब्ध कराने वाले को जौनपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने विपिन को 13 हजार रुपये में कट्टा उपलब्ध कराया था।
कट्टा उपलब्ध कराने वाले आरोपी की पहचान जौनपुर के गौराखुर्द गांव निवासी कैलाश नाथ के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी कैलाश नाथ को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है। वहीं, आरोपी विपिन का तीन दिन रिमांड पूरा होने के बाद भोंडसी जेल भेज दिया है।
बता दें कि उद्योग विहार थाना के अंतर्गत डूंडाहेड़ा गांव में युवती के शादी के लिए मना करने पर एक युवक ने 23 अक्तूबर को कट्टे से गोली मार दी थी। गोली युवती के कंधे में लगी। वह पीजीआई रोहतक में उपचाराधीन है। पुलिस ने आरोपी युवक को माैके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से कट्टा बरामद करके उसके खिलाफ उद्योग विहार थाने में मामला दर्ज कर लिया है। घायल युवती की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ निवासी शिवांगी और आरोपी युवक जौनपुर (उत्तर प्रदेश) के दिलशादपुर तेजी बाजार निवासी विपिन के रूप में हुई। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि आरोपी विपिन व पीड़िता शिवांगी आपस में दोस्त थे। वह शिवांगी से शादी करना चाहता था, लेकिन शिवांगी ने विपिन को शादी से मना करते हुए बात करनी बंद कर दी थी। इसी बात से परेशान व गुस्से में होकर उसने वारदात को अंजाम दिया।
जांच अधिकारी हरीश ने बताया कि आरोपी विपिन को कट्टा उपलब्ध कराने वाले आरोपी कैलाश नाथ को गिरफ्तार करके पूछताछ की। दोनों आरोपियों को भोंडसी जेल भेजा गया है। जल्द ही अदालत में चालान पेश करके आगामी कार्रवाई की जाएगी।
विपिन को 13 हजार रुपये में कट्टा कराया था उपलब्ध
विपिन का रिमांड हुआ पूरा, दोनों आरोपी भेजे गए जेल
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। डूंडाहेड़ा में युवती को गोली मारने के मामले में पुलिस ने आरोपी विपिन को कट्टा उपलब्ध कराने वाले को जौनपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने विपिन को 13 हजार रुपये में कट्टा उपलब्ध कराया था।
कट्टा उपलब्ध कराने वाले आरोपी की पहचान जौनपुर के गौराखुर्द गांव निवासी कैलाश नाथ के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी कैलाश नाथ को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है। वहीं, आरोपी विपिन का तीन दिन रिमांड पूरा होने के बाद भोंडसी जेल भेज दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि उद्योग विहार थाना के अंतर्गत डूंडाहेड़ा गांव में युवती के शादी के लिए मना करने पर एक युवक ने 23 अक्तूबर को कट्टे से गोली मार दी थी। गोली युवती के कंधे में लगी। वह पीजीआई रोहतक में उपचाराधीन है। पुलिस ने आरोपी युवक को माैके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से कट्टा बरामद करके उसके खिलाफ उद्योग विहार थाने में मामला दर्ज कर लिया है। घायल युवती की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ निवासी शिवांगी और आरोपी युवक जौनपुर (उत्तर प्रदेश) के दिलशादपुर तेजी बाजार निवासी विपिन के रूप में हुई। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि आरोपी विपिन व पीड़िता शिवांगी आपस में दोस्त थे। वह शिवांगी से शादी करना चाहता था, लेकिन शिवांगी ने विपिन को शादी से मना करते हुए बात करनी बंद कर दी थी। इसी बात से परेशान व गुस्से में होकर उसने वारदात को अंजाम दिया।
जांच अधिकारी हरीश ने बताया कि आरोपी विपिन को कट्टा उपलब्ध कराने वाले आरोपी कैलाश नाथ को गिरफ्तार करके पूछताछ की। दोनों आरोपियों को भोंडसी जेल भेजा गया है। जल्द ही अदालत में चालान पेश करके आगामी कार्रवाई की जाएगी।