शराब की दुकान पर झगड़े का Video: ठेका कर्मचारियों से हाथापाई, ग्राहकों को लाठी-डंडो से खदेड़ा तो निकाली पिस्टल
गुरुग्राम-नजफगढ़ रोड स्थित ठेके पर शराब खरीदने आए दिल्ली के ग्राहकों और ठेका कर्मचारियों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर हाथापाई हुई और कर्मचारियों ने लाठी-डंडों से ग्राहकों को खदेड़ा। इसी दौरान एक युवक के पिस्टल निकालने का वीडियो वायरल हो रहा है।
विस्तार
बजघेड़ा थाना के अंतर्गत गुरुग्राम-नजफगढ़ रोड स्थित एक ठेका पर 28 जनवरी की रात शराब खरीदने के दौरान ग्राहकों और ठेका कर्मचारियों में झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि ठेके के कर्मचारियों ने ग्राहकों को लाठी-डंडो से खदेड़ा। इसी दौरान एक ग्राहक ने ठेके के पास खड़ी अपनी गाड़ी से पिस्टल निकाल ली थी। इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पक्ष के लोग झगड़ा कर रहे हैं।
ठेके पर हुए झगड़े में किसी भी पक्ष से कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि 28 जनवरी की रात करीब 11.30 बजे ठेके पर शराब खरीदने वाले ग्राहक दिल्ली की ओर से आए थे और वापस उसी ओर चले गए।
ठेका कर्मचारियों के अनुसार विवाद बढ़ने पर ग्राहक ऊंची आवाज में गालियां देने लगे। इसके बाद एक कर्मचारी ने उन्हें ठेके से बाहर निकल जाने को बोल दिया। इस पर वे कर्मचारियों के साथ हाथापाई करने लगे। इसके बाद सभी कर्मचारियों ने मिलकर ग्राहकों को धक्के मारकर व लाठी-डंडो से खदेड़ना पड़ा।
इसी बीच एक युवक बाहर खड़ी गाड़ी से पिस्टल निकाल लाया। पिस्टल उसने अपनी पेंट की पेटी में पीछे की तरफ दबा ली। ठेके के कारिंदों ने भी उसे देख लिया था कि वह कुछ हथियार निकाल कर लाया। मामले में ठेका कर्मियों ने भी पुलिस में शिकायत नहीं दी है। वीडियो सामने आने पर बजघेड़ा थाने की पुलिस द्वारा घटना पर संज्ञान लिया। इसमें पुलिस ठेका कर्मचारियों के बयान भी दर्ज कर सकती है।
बजघेड़ा थाना के प्रभारी व इंस्पेक्टर सतपाल ने बताया कि ठेके पर हुए झगड़े के मामले में कोई शिकायत नहीं आई है। वीडियो के बारे में जांच की जा रही है। वहीं, ठेके कर्मचारियों से भी इस बारे में जानकारी ली जा रही है। जांच के बाद ही मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी।