{"_id":"669e305d857b996ef205062e","slug":"gurugram-police-arrested-11-cyber-thugs-including-a-woman-2024-07-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram: एक महिला समेत 11 साइबर ठग गिरफ्तार, 14 करोड़ सात लाख रुपये की साइबर ठगी की, 4169 शिकायतें दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram: एक महिला समेत 11 साइबर ठग गिरफ्तार, 14 करोड़ सात लाख रुपये की साइबर ठगी की, 4169 शिकायतें दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, गुरुग्राम
Published by: श्याम जी.
Updated Mon, 22 Jul 2024 03:41 PM IST
सार
गुरुग्राम पुलिस ने एक महिला सहित 11 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया था। नौ लाख 54 हजार 599 रुपये की नकदी, 10 मोबाइल, एक लैपटॉप और तीन सिमकार्ड्स बरामद किए गए थे। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ देश भर में 4169 शिकायतें दर्ज हैं।
विज्ञापन
Crime News Demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रियांशु दिवान HPS, सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध, गुरुग्राम के नेतृत्व में गुरुग्राम के साइबर अपराध पुलिस थानों की पुलिस टीमों ने एक महिला सहित 11 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया। आरोपी प्रशांत जैन, प्रदीप भुटाले व रंजीत को पुलिस थाना साइबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम में बतौर अनुसंधान अधिकारी तैनात मुख्य सिपाही कर्मवीर ने एक जून और आठ जून को अभियोग संख्या 51/2023 के तहत गिरफ्तार किया था।
Trending Videos
सुयाश शाह निवासी राजनगांव (छत्तीसगढ़): इस आरोपी को पुलिस थाना साइबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम में बतौर अनुसंधान अधिकारी तैनात सब इंस्पेक्टर प्रमोद ने दिनांक पांच जून को अभियोग संख्या 32/2023 पुलिस थाना साईबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया था। जितेंद्र वशिष्ठ व पूजा चौहान को पुलिस थाना साइबर मानेसर, गुरुग्राम में बतौर अनुसंधान अधिकारी तैनात पीएसआई दीपेश ने छह जुलाई व नौ जुलाई को गिरफ्तार किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
यशपाल वासुदेव भाई निमावत व संचानिया अंकुर इन साईबर ठगों को पुलिस थाना साईबर मानेसर, गुरुग्राम में तैनात मुख्य सिपाही कर्मबीर ने पुलिस टीम की सहायता से दिनांक 16 मार्च व 22 जून को काबू करके अभियोग संख्या 02/2024, थाना साइबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया गया था। देशराज निवासी गांव थारगांव जिला बरेली (उत्तर प्रदेश) आरोपी देशराज को पुलिस थाना साईबर पश्चिम, गुरुग्राम में बतौर अनुसन्धान अधिकारी तैनात एसआई अमित ने 28 जून को काबू करके अभियोग संख्या 10/2024 थाना साइबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया था।
नवजीस रहमान निवासी गांव शयादपुर जिला दक्षिण दिनाजपुर (पश्चिम-बंगाल), आरोपी नवजीस रहमान को पुलिस थाना साइबर पश्चिम, गुरुग्राम में तैनात एएसआई अमित ने 26 जून को काबू करके अभियोग संख्या 135/2024 थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया गया था। मोहम्मद अनास खांन निवासी गांव सुदवास जिला अगर मालवा (मध्य-प्रदेश) आरोपी मोहम्मद अनास खान को पुलिस थाना साइबर पूर्व, गुरुग्राम में तैनात मुख्य सिपाही शिव कुमार ने 11 जुलाई को काबू करके अभियोग संख्या 106/2024 थाना साइबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया गया था।
गुरुग्राम पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियों के कब्जे से बरामद किए 10 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और तीन सिमकार्ड्स का इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर (I4C) से जांच/डाटा के अवलोकन कराने पर ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ देशभर में लगभग 14 करोड़ सात लाख रुपये की ठगी करने के संबंध मे कुल 4,169 शिकायतें और 192 अभियोग दर्ज हैं। इन अभियोगों में से 16 अभियोग हरियाणा में जिनमें से थाना साइबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में एक अभियोग, थाना साइबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में दो अभियोग व थाना साइबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम में चार अभियोग अंकित हैं।
गुरुग्राम पुलिस द्वारा की गई जांच में यह सामने आया कि उपरोक्त आरोपी टास्क बेस्ड फ्रॉड, फेडेक्स फ्रॉड, शेयर मार्केट व सोशल मीडिया के माध्यम से फ्रॉड करके पैसे ट्रांसफर करवाकर धोखाधड़ी करके ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस टीम ने उपरोक्त आरोपियों के कब्जा से नौ लाख 54 हजार 599 रुपये की नकदी, 10 मोबाइल, एक लैपटॉप और तीन सिमकार्ड्स बरामद किए गए थे। इनकी जांच I4C से कराने बाद I4C की जांच रिपोर्ट के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों द्वारा किए गए साइबर अपराधों का खुलासा किया है।