सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   huge Mahapanchayat organized against demolition of Forest Department in Anangpur village Faridabad

फरीदाबाद: अनंगपुर बचाने के लिए विशाल महापंचायत, दुष्यंत चौटाला, राकेश टिकैत समेत जुटे हजारों लोग व प्रमुख नेता

अमर उजाला नेटवर्क, फरीदाबाद Published by: श्याम जी. Updated Sun, 13 Jul 2025 02:38 PM IST
सार

फरीदाबाद के अनंगपुर गांव में वन विभाग की तोड़फोड़ के खिलाफ सूरजकुंड रोड पर विशाल महापंचायत आयोजित हुई। इसमें देशभर से हजारों लोग और दुष्यंत चौटाला, राकेश टिकैत, दीपेंद्र हुड्डा, इकरा हसन जैसे नेता शामिल हुए। ग्रामीणों ने गांव को लाल डोरा में शामिल करने और मुआवजे की मांग की।  
 

विज्ञापन
huge Mahapanchayat organized against demolition of Forest Department in Anangpur village Faridabad
विशाल महापंचायत का आयोजन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फरीदाबाद जिले के अनंगपुर गांव में वन विभाग और नगर निगम द्वारा की जा रही तोड़फोड़ के विरोध में रविवार को सूरजकुंड रोड स्थित नगर निगम मैदान में 'अनंगपुर बचाओ संघर्ष समिति' के तत्वावधान में एक विशाल महापंचायत का आयोजन किया गया। इस महापंचायत में देशभर से हजारों लोग जुटे, जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता, किसान संगठन और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। ग्रामीणों ने अरावली वन क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत हो रही तोड़फोड़ को अनुचित ठहराते हुए गांव को लाल डोरा में शामिल करने की मांग की। 

Trending Videos




महापंचायत में हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सोनीपत से सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, उत्तर प्रदेश की कैराना से सांसद इकरा हसन और कांग्रेस नेता विजय प्रताप सहित कई प्रमुख हस्तियों ने हिस्सा लिया। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत भी ग्रामीणों के समर्थन में पहुंचे और सरकार से गांव को बचाने की मांग की। 
विज्ञापन
विज्ञापन




अनंगपुर संघर्ष समिति के अध्यक्ष अतर सिंह और सलाहकार विजय प्रताप ने महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि अनंगपुर एक ऐतिहासिक गांव है, जो 1200 साल से अधिक पुराना है और इसे वन क्षेत्र के नाम पर उजाड़ना अन्याय है। विजय प्रताप ने अपने संबोधन में आरोप लगाया कि सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश की आड़ में ग्रामीणों के घरों को तोड़ रही है, जबकि गांववासी सदियों से यहां रह रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed