सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Kejriwal has been attacked many times before CM Rekha first attack was in 2011

Rekha Gupta Attack: सीएम रेखा से पहले केजरीवाल पर हो चुके हैं इतनी बार हमले, 2011 में हुआ था पहला अटैक

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: अनुज कुमार Updated Wed, 20 Aug 2025 10:52 AM IST
सार

Delhi CM Rekha Gupta Attack: दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित सरकारी आवास पर जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला हुआ। भाजपा से लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। वहीं सीएम रेखा से पहले दिल्ली के कई मुख्यमंत्रियों पर भी हमले हो चुके हैं। 

विज्ञापन
Kejriwal has been attacked many times before CM Rekha first attack was in 2011
सीएम रेखा गुप्ता और अरविंद केजरीवाल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार को उनके सरकारी आवास पर जन सुनवाई के दौरान एक 35 साल के व्यक्ति ने हमला कर दिया। जिसे दिल्ली पुलिस ने पकड़ लिया है। इस घटना की निंदा दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव और आप नेता आतिशी ने भी की है। ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी मुख्यमंत्री पर हमला हुआ हो। इससे पहले भी दिल्ली के मुख्यमंत्रियों पर हमले हो चुके हैं।

Trending Videos

सीएम रेखा पर हुआ हमला
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास पर जन सुनवाई के दौरान एक व्यक्ति ने हमला किया। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, हमलावर ने अचानक हमला किया। जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। दिल्ली पुलिस इसकी जांच कर रही है। आप नेता आतिशी ने भी इसकी निंदा करते हुए कहा कि लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है।  
विज्ञापन
विज्ञापन

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से पहले पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी हमले हो चुके हैं। अगर गिनें तो केजरीवाल पर अब तक लगभग 10 बार हमले हो चुके हैं। उन पर चुनाव रैली व प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जूते, चप्पल, स्याही और अंडों से हमला हो चुका है। 

अरविंद केजरीवाल पर कब-कब हुए हमले
18 अक्टूबर 2011 को पहला हमला हुआ। नवाबों के शहर लखनऊ में केजरीवाल पर फेंकी गई चप्पल। 2011 में लखनऊ में एक बैठक के दौरान टीम अन्ना के सदस्य ने अरविंद केजरीवाल पर चप्पल से हमला किया था। चप्पल फेंकने वाले शख्स का नाम जीतेंद्र था।

2013: अरविंद केजरीवाल पर एक शख्स ने स्याही फेंककर हमला किया था। आरोपी ने खुद को बताया था अन्ना हजारे का सपोर्टर। आरोपी ने बताया था कि वह केजरीवाल से नाराज था क्योंकि उन्होंने अन्ना हजारे के आंदोलन को छोड़कर पार्टी बना ली। 

5 मार्च 2014: हैदराबाद में केजरीवाल की गाड़ी पर पत्थर फेंकने की घटना। इस हमले में केजरीवाल बाल-बाल बच गए वरना उन्हें बड़ी चोट भी आ सकती थी।

25 मार्च 2014: लोकसभा चुनाव के दौरान वाराणसी में केजरीवाल पर स्याही और अंडे फेंके गए। 2014 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल को सबसे ज्यादा विरोध पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में झेलना पड़ा था। यहां उन पर स्याही से लेकर अंडे तक फेंके गए थे।

28 मार्च 2014: हरियाणा में अन्ना हजारे के एक समर्थक ने केजरीवाल को थप्पड़ मारा। चुनाव प्रचार के दौरान ही केजरीवाल को एक शख्स ने थप्पड़ भी मारा था।

4 अप्रैल 2014: दिल्ली में एक रोड शो के दौरान केजरीवाल की पीठ पर एक शख्स ने मारने की कोशिश की। हालांकि वह शख्स कामयाब नहीं हो सका था।

8 अप्रैल 2014: दिल्ली के सुल्तानपुरी में एक ऑटो ड्राइवर ने केजरीवाल को थप्पड़ मारा। बाद में केजरीवाल उसके घर फूल भी लेकर गए थे। वह केजरीवाल से नाराज था और इसीलिए वह उसे मनाने गए थे।

जनवरी 2016: आम आदमी सेना की सदस्य भावना अरोड़ा ने केजरीवाल पर स्याही फेंकी थी। यह वाकया तब हुआ था जब पहली बार दिल्ली में ऑड-ईवन लागू हुआ था और उसकी सफलता का जश्न मनाया जा रहा था।

9 अप्रैल 2016: ऑड-ईवन के स्टिकर को लेकर स्टिंग मामले में फेंका जूता। आरोपी शख्स का नाम वेद प्रकाश था। वह केजरीवाल से सीएनजी स्टिकर को पैसे लेकर बेचने वाले स्टिंग को लेकर सवाल कर रहा था। यह स्टिंग आम आदमी सेना की टीम ने ही किया था।

20 नवंबर 2018: सचिवालय के अंदर घुसकर सीएम से मिलने के बहाने उन पर मिर्ची पाउडर फेंका था। आरोपी का नाम अनिल कुमार हिंदुस्तानी था।

ये भी पढ़ें: Rekha Gupta: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला, साप्ताहिक जन सुनवाई के दौरान हुई घटना; आरोपी गिरफ्तार


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed