{"_id":"691e2e12a945f0ca5e0f2e19","slug":"last-wish-police-should-take-action-against-my-teachers-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"अंतिम इच्छा: मेरी टीचर्स के ऊपर पुलिस एक्शन ले... मेट्रो स्टेशन से कूदकर जान देने वाले किशोर का सुसाइड नोट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अंतिम इच्छा: मेरी टीचर्स के ऊपर पुलिस एक्शन ले... मेट्रो स्टेशन से कूदकर जान देने वाले किशोर का सुसाइड नोट
शुजात आलम, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Thu, 20 Nov 2025 02:22 AM IST
सार
एक पेज के सुसाइड नोट में अपना सारा दर्द लिखकर 16 साल के एक चमकते हुए सितारे ने मंगलवार को खुदकुशी कर ली थी। अपने नोट में छात्र ने प्रिंसिपल समेत कुल चार टीचर्स का नाम लिखा।
विज्ञापन
पुलिस मामले की जांच में जुटी है
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मेरी लास्ट विश है कि मेरी टीचर्स के ऊपर पुलिस एक्शन लें...। एक पेज के सुसाइड नोट में अपना सारा दर्द लिखकर 16 साल के एक चमकते हुए सितारे ने मंगलवार को खुदकुशी कर ली थी। अपने नोट में छात्र ने प्रिंसिपल समेत कुल चार टीचर्स का नाम लिखा। नोट में वह पिता, मां और बड़े भाई से माफी भी मांगता है।
Trending Videos
राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन के प्लेट फॉर्म नंबर-2 से नीचे कूदकर खुदकुशी करने वाले छात्र के आरोपों के बाद राजा गार्डन मेट्रो स्टेशन थाना पुलिस ने स्कूल की प्रिंसिपल और टीचर्स के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस जल्द ही इन चारों आरोपी महिला टीचर्स को पूछताछ के लिए बुलाएगी। जरूरत पड़ने पर इनकी गिरफ्तारी भी की जा सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
छात्र के पिता ने भी स्कूल की टीचर्स पर सख्त से सख्त एक्शन लेने के लिए मांग की है। पुलिस के मुताबिक छात्र अपने परिवार के साथ न्यू राजेंद्र नगर इलाके में रहता था। इसके परिवार में माता-पिता के अलावा 20 साल का एक बड़ा भाई है। छात्र नई दिल्ली के एक नामी पब्लिक स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ता था। छात्र के पिता अपनी मां को लेकर उपचार के लिए दिल्ली से बाहर गए हुए थे।
मंगलवार सुबह छात्र स्कूल के लिए निकला और छुट्टी के बाद वह राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन पहुंचा। करीब 2.35 बजे छात्र ने मेट्रो स्टेशन से नीचे छलांग लगाकर जान दे दी। असपास मौजूद लोग उसे नजदीकी बीएलके अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। छात्र के पास से एक सुसाइड नोट मिला। नोट में उसने अपना नाम, पिता का मोबाइल नंबर लिखकर उनको सूचना देने के लिए लिखा था। नोट देखकर करीब 2.45 बजे किसी ने पिता को बेटे के मेट्रो स्टेशन से कूदने की सूचना दी। पिता ने बाकी परिजनों को बीएलके पहुंचने के लिए कहा। कुछ ही देर बाद पिता को बेटे की मौत की खबर मिल गई।
पिछले काफी समय से प्रताड़ित कर रहे रही थीं टीचर्स...
पुलिस को दी अपनी शिकायत में पिता ने लिखा है कि उनका बेटे माता-पिता से स्कूल की टीचर्स के बारे में अक्सर शिकायत करता था। उसका कहना था कि छोटी-छोटी बातों पर उसको जलील किया जाता है। कई बार माता-पिता ने स्कूल की प्रिंसिपल और टीचर्स से जाकर बेटे का पक्ष रखने की कोशिश की थी, लेकिन उनकी नहीं सुनी गई। अपने नोट में छात्र ने प्रिंसिपल, को-ऑर्डिनेटर, सोशल साइंस की टीचर और एक अन्य मैडम का नाम लिखा है। उसके आधार पर पुलिस ने इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
छात्र ने शरीर दान करने की इच्छा जाहिर की
''आई एम वेरी सॉरी, आई डिड दिस, पर मुझे इतना स्कूल वालों ने बोला कि मुझे करना पड़ा'' अपने सुसाइड नोट की पहली पंक्ति में छात्र ने यह लाइन लिखकर अपने टीचर्स को जिम्मेदार ठहरा दिया। आगे छात्र लिखता है कि यदि उसका शरीर बच जाए और वह किसी के काम आ जाए तो उसका शरीर भी दान कर देना। अंत में लिखता है कि आई एम सॉरी स्कूल की टीचर्स ने ऐसा करा है मेरे साथ।