सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Love triangle Boyfriend and married girlfriend killed in Delhi

इश्क, अवैध संबंध और तीन कत्ल!: 7 साल पहले लव मैरिज, फिर पति छोड़ मकान मालिक संग रही महिला... गर्भवती होकर लौटी

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: आकाश दुबे Updated Sun, 19 Oct 2025 05:50 PM IST
सार

हमले में प्रेमी आशु और शालिनी की मौत हो गई, जबकि शालिनी का पति आकाश गंभीर रूप से जख्मी हो गया। यह सब कुछ शालिनी के बच्चों के सामने हुआ। शालिनी के भाई रोहित ने बताया कि उसके परिवार में छह शादीशुदा बहनें व दो भाई रोहित व राजू और मां शीला हैं।

विज्ञापन
Love triangle Boyfriend and married girlfriend killed in Delhi
दिल्ली में प्रेमी और शादीशुदा प्रेमिका की हत्या - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्य जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वल्सन ने बताया कि शालिनी अपने परिवार के साथ प्रताप नगर, मेट्रो स्टेशन के पास रहती थी। इसके परिवार में पति आकाश के अलावा दो बेटियां डोरेमोन (5) और नैनसी (3) हैं। दोनों ने करीब सात साल पहले प्रेम विवाह किया था। आकाश ई-रिक्शा चलाता है। इस त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में गर्भवती महिला शालिनी, गर्भ में पल रहा बच्चा, उसके प्रेमी की जान चली गई और उसके पति आकाश की हालत गंभीर है।

Trending Videos

शादी के बाद आकाश का परिवार उससे नाराज था। इसी वजह से शालिनी और आकाश ने अमरपुरी, नबी करीम इलाके में आशु के यहां किराए पर रहना शुरू कर दिया। वहां रहने के दौरान शालिनी और आशु की दोस्ती हो गई। शालिनी ने अपने पति को छोड़कर आशु के साथ पंजाब में लिवइन रिलेशन में रहना शुरू कर दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

आठ महीने तक आशु के साथ लिवइन में रहने के दौरान गर्भवती हुई शालिनी
दोनों करीब आठ माह एक साथ रहे। इस दौरान शालिनी गर्भवती हो गई। शालिनी के भाई रोहित ने बताया कि आशु ने एक दिन शालिनी के दोनों बच्चों की पिटाई कर दी। इस बात से नाराज होकर शालिनी ने करीब दो माह पूर्व आशु को छोड़कर दोबारा अपने पति आकाश के साथ उसके प्रताप नगर स्थित घर पर रहना शुरू कर दिया।

शालिनी के मायके पहुंचने पर आशु ने किया दंपती पर हमला
धनतेरस के दिन शालिनी अपनी मां शीला से मिलने के लिए अमरपुरी, नबी करीम स्थित मायके आई थी। आकाश अपने ही ई-रिक्शा में पत्नी और बच्चों को लेकर प्रताप नगर से नबी करीम आया था। घर के पास पहुंचते ही आशु ने अचानक आकाश और शालिनी को देखकर उन पर हमला कर दिया।

आशु ने पहले आकाश को चाकू मारने का प्रयास किया, लेकिन विफल रहा। इस बीच आरोपी ने अचानक ताबड़तोड़ शालिनी के सीने, पेट और शरीर के अन्य हिस्सों पर आधा दर्जन बार चाकू से वार कर दिए। आकाश पत्नी को बचाने आया तो उस पर आशु ने चाकू से हमला कर दिया। आकाश ने आशु का चाकू छीनकर उस पर हमला कर दिया।

हमले में आशु और शालिनी की मौत हो गई, जबकि आकाश गंभीर रूप से जख्मी हो गया। यह सब कुछ शालिनी के बच्चों के सामने हुआ। शालिनी के भाई रोहित ने बताया कि उसके परिवार में छह शादीशुदा बहनें व दो भाई रोहित व राजू और मां शीला हैं। शालिनी की मौत के बाद उसके परिवार में मातम का माहौल है।

धरी की धरी रह गईं दिवाली की तैयारियां...
आकाश और शालिनी ने सब कुछ भुलाकर दो माह पूर्व ही दोबारा से एक साथ रहना शुरू किया था। दोनों के परिजन भी खुश थे। घर में दिवाली की तैयारी चल रही थी। शनिवार को दिन में खरीदारी करने के बाद शालिनी और आकाश नबी करीम शालिनी के परिवार से मिलने आए थे। मिलने के बाद रात को ही उनको वापस लौटना था।

आकाश ने बच्चों के कपड़े भी बना दिए थे, लेकिन होनी को शायद कुछ और ही मंजूर था। आशु ने पूरी खुशियां मिट्टी में मिला दीं। शालिनी के दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। वह अपनी मां को ही याद किया जा रहे हैं। रोहित ने बताया कि शालिनी बहनों में सबसे छोटी थी। अब सब आकाश की सलामती की दुआएं कर रहे हैं।

आशु के परिवार का आरोप पहले आकाश ने किया हमला
आशु के परिवार का आरोप है कि उनके बेटे पर पहले आकाश ने हमला किया। उसने जान बचाने के लिए वारदात को अंजाम दिया। हालांकि पुलिस इससे इनकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि पहले आशु ने ही हमला किया। आशु परिवार के साथ अमरपुरी, नबी करीम में रहता था। इसके परिवार में मां रेखा, पिता अजय कुमार व एक छोटा भाई कालू है।

आशु नबी करीम थाने का घोषित बदमाश
पुलिस उपायुक्त निधिन वल्सन ने बताया कि आशु नबी करीम थाने का घोषित बदमाश था। वहीं आकाश के खिलाफ भी तीन आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस ने शालिनी की मां शीला के बयान पर हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed