{"_id":"6718d5b417e705ea4d0def53","slug":"mahapanchayat-of-farmers-held-outside-noida-authority-office-2024-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida: प्राधिकरण कार्यालय पर हुई किसान महापंचयात में अन्नदाताओं ने रखी ये मांगें, सांसद संजय सिंह भी पहुंचे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida: प्राधिकरण कार्यालय पर हुई किसान महापंचयात में अन्नदाताओं ने रखी ये मांगें, सांसद संजय सिंह भी पहुंचे
अमर उजाला नेटवर्क, नोएडा
Published by: श्याम जी.
Updated Wed, 23 Oct 2024 04:23 PM IST
सार
नोएडा प्राधिकरण कार्यालय सेक्टर-6 के बाहर पिछले कई दिनों से धरना चल रहा है। आज महापंचायत बुलाई गई। आप सांसद संजय सिंह भी किसानों की महापंचयात में पहुंचे।
विज्ञापन
किसान महापंचायत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नोएडा प्राधिकरण कार्यालय सेक्टर-6 के सामने आज किसानों की महापंचायत हुई। भारतीय किसान यूनियन मंच की अगुवाई में प्राधिकरण दफ्तर के बाहर यह धरना पिछले कई दिनों से चल रहा है। आज महापंचायत बुलाई गई। आप सांसद संजय सिंह भी किसानों की महापंचयात में पहुंचे।
Trending Videos
किसानों की मांगें 10 प्रतिशत प्लॉट, आबादी निस्तारण, बढ़ा हुआ मुआवजा, शासन से बनीहाई पावर कमेटी की रिपोर्ट को लागू किया जाए आदि हैं। प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री ने किसानों से वार्ता की।
विज्ञापन
विज्ञापन