रेल यात्रियों के लिए 'अलर्ट': 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक कई ट्रेनें रद्द, दिल्ली-यूपी और हरियाणा के कई रूट शामिल
उत्तर रेलवे ने यात्रा योजना बनाने से पहले ट्रेन की स्थिति जांचने को कहा है। एडवाइजरी के अनुसार रोजा-बरेली, बरेली-मुरादाबाद, लखनऊ-शाहजहांपुर, शाहजहांपुर-सीतापुर जैसी कई पैसेंजर ट्रेनें भी इस अवधि में रद्द रहेंगी। पढ़ें पूरी खबर-
विस्तार
घने कोहरे को देखते हुए उत्तर रेलवे ने 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2026 तक कई ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द करने का फैसला किया है। रेलवे ने यात्रा योजना बनाने से पहले ट्रेन की स्थिति जांचने की अपील की है।
रेलवे के अनुसार दिल्ली, गाजियाबाद, जींद, शामली, बरेली, कोसी कलां, फरीदाबाद, अंबाला, कुरुक्षेत्र, रोहतक, पानीपत सहित कई रूटों पर संचालित 60 से अधिक ट्रेनों का संचालन निर्धारित अवधि में बंद रहेगा। इनमें मुख्य रूप से पैसेंजर और मेमू सेवाएं शामिल हैं।
इधर, दिल्ली-एनसीआर के बीच चलने वाली मेमू और ईएमयू सेवाओं के रुकने से रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को असुविधा हो सकती है। दिल्ली क्षेत्र में रद्द रहने वाली प्रमुख ट्रेनें दिल्ली जंक्शन-शामली (54057/54058), दिल्ली जंक्शन-जिंद (54031/54034), नई दिल्ली-गाजियाबाद (64428/64450), नई दिल्ली-कोसी कलां (64073/64074) शामिल हैं।
मुरादाबाद और फिरोजपुर डिवीजन की कई ट्रेनें भी बंद
एडवाइजरी के अनुसार रोजा-बरेली, बरेली-मुरादाबाद, लखनऊ-शाहजहांपुर, शाहजहांपुर-सीतापुर जैसी कई पैसेंजर ट्रेनें भी इस अवधि में रद्द रहेंगी। मुरादाबाद क्षेत्र में कोहरे का प्रभाव काफी घना रहता है इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है।
इसके अलावा अंबाला कैंट से नांगल डैम, पटियाला, कुरुक्षेत्र सहित कई छोटे रूटों पर चलने वाली ट्रेनों को भी अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया गया है। वहीं, फिरोजपुर डिवीजन के जालंधर-फिरोजपुर, फाजिल्का-कोटकपूरा, अमृतसर-डेराबाबा नानक रूट पर भी कई सेवाएं प्रभावित रहेंगी।
संबंधित वीडियो-