{"_id":"66e6ae7957d52edb5d0082d6","slug":"minister-saurabh-bhardwaj-and-atishi-held-press-conference-at-aam-aadmi-party-office-2024-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi: 'दिल्ली में नवंबर में करवाए जाएं चुनाव', अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद AAP की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi: 'दिल्ली में नवंबर में करवाए जाएं चुनाव', अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद AAP की मांग
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: श्याम जी.
Updated Sun, 15 Sep 2024 03:23 PM IST
सार
आम आदमी पार्टी कार्यालय में मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान मंत्री आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी जल्द चुनाव की मांग करती है। दिल्ली में नवंबर में चुनाव होने चाहिए। मुख्यमंत्री जनता के बीच जाएंगे और संवाद करेंगे।
विज्ञापन
मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आम आदमी पार्टी कार्यालय में मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। आतिशी ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार को सहन नहीं कर सकते हैं, लेकिन जब उनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे तो उन्हें क्या बीती होगी। पार्टी के नेताओं पर पिछले दो साल से लगातार आरोप लग लग रहे हैं, लेकिन अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी पर ठप्पा लगा दिया। उन्होंने जांच एजेंसी पर तमाचा मारा है। साथ ही उन्हें निष्पक्ष होना होगा। केजरीवाल ने अपनी जिंदगी लगा दी। वो तब तक मुख्यमंत्री के पद पर नही बैठेंगे, जब तक जनता उन्हें निर्दोष नहीं मान लेती।'
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
आतिशी ने आम आदमी पार्टी जल्द चुनाव की मांग करती है। दिल्ली में नवंबर में चुनाव होने चाहिए। मुख्यमंत्री जनता के बीच जाएंगे और संवाद करेंगे। केंद्र सरकार या चुनाव आयोग कभी भी चुनाव कर सकती है। भाजपा परेशान है, वो विधायक को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। कभी रेड करते हैं, लेकिन कुछ नहीं मिला। भाजपा दो साल से परेशान है। यह जब से परेशान है, जब से उन्होंने पार्टी को तोड़ने की कोशिश की है। बाकी पार्टी के नेता जा सकते हैं भाजपा में, लेकिन आप के नेता नहीं टूटे। भाजपा ने आप के नेताओं और विधायकों को डराने की कोशिश की है। आप नेता दो साल तक जेल में रहे, लेकिन पारित नहीं टूटे। आम आदमी पार्टी की सरकार सभी योजनाओं को पहले की तरह चलती रहेगी।'
सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'भाजपा पिछले दो साल से अरविंद केजरीवाल और पार्टी के बड़े नेताओं पर आरोप लगा रही थी, लेकिन सीबीआई और ईडी आज तक कोई सबूत नहीं दे पाई है। अभी तक ट्रायल नहीं शुरू हो पाया है।'
सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'मुख्यमंत्री ने अपने पद इस्तीफा देकर कहा कि मैं जानता की अग्नि परीक्षा को पास करूंगा। दो साल से मेरे ऊपर कीचड़ उछालने का प्रयास किया जा रहा है। पार्टी के बड़े नेता को गिरफ्तार कर लिया गया। वो जनता के बीच जाएंगे और बोलेंगे की अगर ईमानदार हूं तो वोट देना। सुधांशु त्रिवेदी ने मुख्यमंत्री को सजायाफ्ता कहा है। आप पार्टी इस पर ऐतराज जताती है। वो आपने शब्द को सुधारे नहीं तो हम सुधार देंगे।